बच्चों ने ‘गुल्लक’ में जोड़े एक करोड़ रुपये
बच्चों में बचत की आदत डालने के लिए मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में 2007 में अरुणोदय गुल्लक योजना शुरू हुई थी। अब इसके बेहतर परिणाम सामने हैं। जिला सहकारी बैंक ने देश में अपने तरह की इस अनूठी योजना की शुरुआत की थी और देखते ही देखते 10-11 साल में जिले की 26 सहकारी बैंक शाखाओं में बच्चों के गुल्लक में एक करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि जमा हो गई। अब यह राशि बच्चों की पढ़ाई के लिए ऋण देने और दूसरी जरूरतों को पूरा करने में काम आ रही है।
ऐसे मिलता है गुल्लक
अरुणोदय गुल्लक योजना के खाते में एक रुपये से लेकर कितनी भी राशि जमा कराई जा सकती है। इसका खाता खुलवाना भी आसान है। किसी भी बच्चे का, चाहे वह तुरंत ही क्यों न जन्मा हो, जन्म प्रमाण पत्र और पिता के केवायसी दस्तावेजों के साथ बचत खाता खोलकर गुल्लक दी जाती है।
Also Read ; ट्रेन हादसों की चपेट में आने वालों को रेलवे देगा मुआवजा
गुल्लक एक तिजोरी नुमा छोटी लाकर पेटी की तरह होता है, जिसकी दो चाभी होती हैं। एक खाताधारक के पास और दूसरी बैंक के पास रहती है। हर महीने अभिभावक बच्चे की गुल्लकको बैंक मे लाकर खोलते हैं। उस राशि को बचत खाते में जमा कराया जाता है। बड़ी राशि जमा होने पर बच्चे (खाताधारक) के नाम से एफडी (फिक्स्ड डिपॉजिट) कराई जाती है।
पढ़ाई के लिए मिलता है ब्याजमुक्त ऋण
2007 में जब अरुणोदय योजना शुरू हुई तब इसके तहत केजी से पीजी योजना लागू की गई थी । जिसके तहत बच्चों को पढ़ाई के लिए ऋण दिए जाने की व्यवस्था है। सहकारी बैंक इस योजना के तहत बच्चों को ब्याज में छूट देकर कंप्युटर या लैपटॉप के लिये तीस हजार तक का लोन देता है।
प्रचार-प्रसार की जरूरत
2007 में जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष रहे अरुण कपूर कहते हैं कि इस योजना का फायदा कई बच्चों को मिला है लेकिन प्रचार-प्रसार की अभी भी कमी है, जिसके चलते केजी से पीजी तक जैसी योजना का लाभ ज्यादा बच्चे नहीं उठा पर रहे हैं। तामिया निवासी धवल 26 अप्रैल 2008 को जन्मे। एक मई 2008 को उनका गुल्लक खाता सहकारी बैंक में खुलवाया गया। आज दस साल के बाद कक्षा छह में पहुंचे धवल की गुल्लक में जमा राशि पचास हजार रुपये की एफडी में बदल गई है। इसी तरह तामिया की मीठी गली निवासी आयुषी साहू सलोनी की गुल्लक में राशि जमा है। आयुषी का जन्म 20 अगस्त 2005 में हुआ। 2007 को उनका खाता खुला। वर्तमान मे कक्षा आठ पास कर चुकी आयुषी के खाते से सवा लाख की एफडी है। आदिवासी ब्लाक तामिया के सहकारी बैंक में अरुणोदय गुल्लक योजना के 123 खाते हैं, जिसमें बचत खाते में 15 लाख जमा हैं। इन्हीं खातों की सात लाख की एफडी भी है।
दैनिक जागरण
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)