30 हजार से ज्यादा किसानों को मिलेगा स्मार्ट फोन, जानें कैसे और कहां..?
सरकार किसानों को डिजिटल और आधुनिकता से जोड़ने में जुटी हुई है। इसी के चलते इस साल 30 हजार किसानों को सरकार स्मार्ट फोन योजना के तहत दो हजार रुपये की राशि देगी। बता दें ये लाख झारखंड के उन किसानों को मिलेगा जिन्होंने राष्ट्रीय कृषि बाजार (ई-नैम) में अपना निबंधन करवाया है।
ई-नैम में निबंधन करवा चुके किसानों को मिलेगा लाभ:
वहीं इस योजना में उन किसानों को शामिल नहीं किया जाएगा, जिन्हें पिछले साल योजना का लाभ मिल चुका है। किसानों को जल्द ही इसका लाभ मिलेगा। इस योजना को लेकर तैयारी की जा रही है। हर दिन किसानों का नाम निबंधित किया जा रहा है, जिसके बाद पूरी जांच कर ही लाभुक को इसका लाभ मिल सकेगा।
Read Also: Video: जब लड़की संग ‘रंगरेलियां’ मनाते नजर आये RJD विधायक
37 लाख किसानों को मिलेगा लाभ
इस योजना के जरिये किसान डिजिटल इंडिया के तहत आसानी से इंटरनेट सेवा से जुड़कर अपनी समस्या का समाधान कर सकेंगे। इस योजना में लगभग 37 लाख किसानों को लाभ मिलेगा।
बता दें कि ई-नैम से जुड़ने से किसानों को ऑनलाइन ही खेती से जुड़ी हर जानकारी व उन्हें बेचने की जगह मिल पाएगी। उनके फसल का सही दाम भी इन्हें मिल सकेगा। किसान को डिजिटल इंडिया से जोड़ने के साथ-साथ उन्हें सीखाने का भी प्रयास किया जा रहा है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)