ओडिशा में पिछले 24 घंटों में 494 नए मामलों के साथ कोविड-19 के पॉजिटिव मामलों की संख्या 15,000 का आंकड़ा पार कर चुकी है। यह जानकारी गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग ने दी। बीते 24 घंटों में गंजाम जिले में दो और मौतों के साथ कोरोना मौत का आंकड़ा भी बढ़कर 79 हो गया।
राज्य में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के पॉजिटिव मामले
कोविड के 51 और 34 वर्ष की आयु के दो पुरुष रोगियों ने दम तोड़ दिया। गंजाम जिले में कोविड की मौत की संख्या 48 तक पहुंच गई है।
राज्य में कुल पॉजिटिव मामले बढ़कर 15,392 हो गए हैं।
सामने आए 494 नए मामले
सामने आए 494 नए मामलों में से 322 मामले क्वारंटाइन केंद्रों द्वारा सूचित किया गया और 172 स्थानीय मामले हैं।
गंजाम जिले में खोरधा (64) और कटक (38) के बाद सबसे अधिक 246 पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए हैं।
राज्य में अभी सक्रिय मामले 4,813 हैं, जबकि अब तक 10,476 लोग इससे उबर चुके हैं।
यह भी पढ़ें: आपदाकाल में खरा उतरा परिवहन निगम : सीएम योगी
यह भी पढ़ें: दिल्ली : एम्स के बाथरूम में मरीज ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
यह भी पढ़ें: पुलिसकर्मियों की मौत से दुखी था विकास दुबे, मरने से पहले खोला राज…