यूपी में अब सक्रिय हो रहा मानसून, पांच दिन लेट पहुंचा मौसम

0

उत्तर प्रदेश में अब मानसून धीरे- धीरे सक्रिय हो गया है. इस बार समय से 5 दिन लेट पहुंचा मानसून अब बरस रहा है. प्रदेश में शनिवार को भारी बारिश हुई. मौसम विभाग के अनुसार अनुमान से 2 मिमी अधिक हुई जो सामान्य बारिश से 33 फीसदी अधिक है. मौसम विभाग की मानें तो पूर्वी यूपी में मानसून काफी सक्रिय हो गया है. आज यूपी के 36 से ज्यादा जिलों में मौसम विभाग की ओर से भारी बारिश और आंधी का अलर्ट जारी किया गया है.

यूपी में आज इन जिलों में आंधी- बारिश को लेकर अलर्ट…

मौसम विभाग ने आज यानी रविवार को प्रदेश के कई जिलों में आंधी- बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है, जिसमें कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर, सहारनपुर, मथुरा, आगरा, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली और पीलीभीत शामिल हैं.

इन जिलों में अच्छी वर्षा की संभावना..

प्डक् ने उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड और अवध क्षेत्र के कई क्षेत्रों में अच्छी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. विभाग के मुताबिक-बांदा, चित्रकूट, बस्ती, गोंडा, सीतापुर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, अयोध्या, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुर, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर समेत कई और शहरों और जिलों में बारिश हो सकती है.

यूपी में भाजपा की हार के लिए मोदी- योगी जिम्मेदार…., उमा भारती का बड़ा बयान

राजधानी में रुक- रुककर हो रही बारिश–

बता दें कि राजधानी लखनऊ में रविवार की सुबह कुछ जगह हल्की बारिश हुई, जिसकी वजह से अधिकतम तापमान में कमी दर्ज की गई. राजधानी में हुई बारिश के बाद तापमान में काफी कमी देखने को मिली है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार राजधानी लखनऊ में बादल छाए रहेंगे. कुछ जगहों पर भारी बारिश हो सकती है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More