मानसून: मौसम विभाग की भविष्यवाणी झूठी, अनुमान से ज्यादा हुई बारिश

0

पिछले कुछ दिनों में मौसम विभाग की तरफ से मौसम की विदाई का एलान किया गया था लेकिन उसके बाद भी पिछले कुछ 10 दिनों में उत्तर भारत में बारिश का कहर नहीं थम रहा है और मौसम विभाग इस पोस्ट बारिश कह रहा है। ऐसा नहीं है, एक्सपर्ट्स की माने तो मानसून की विदाई का एलान मौसम विभाग ने थोड़ा जल्दबाज़ी में दे दिया है, दरअसल पिछले कुछ दिनों में उत्तर पश्चिमी भारत के इलाको में औसतन पिछले कुछ 10 दिनों में काफी बारिश हुई है अगर बात की जाए तो दिल्ली, हरियाणा, उत्तराखंड में औसतन काफी बारिश हुई है बता दें की उत्तरप्रदेश के पूर्वी व पश्चिमी हिस्से में औसतन 698 फीसदी बारिश हुई है

मौसम विभाग की मुसम के विदाई के एलान के बाद हुई भीषण बारिश के बाद मौसम विभाग के डायरेक्टर जनरल एम. मोहपात्रा ने जवाब दिया। उन्होंने कहा की है ये सही है की, हमने दिल्ली से मॉनसून की वापसी की बात कही थी। लेकिन उस समय मानसून जा रहा था परन्तु ऐसा हुआ नहीं जाते-जाते काफी बारिश कर गया। उन्होंने कहा की ये एक तरह का बॉर्डर केस है, कहा कि ” हमने बारिश को लेकर सटीक अनुमान ही जताया और पहले से ही 7 दिनों का पूर्वानुमान जारी कर दिया था। साथ ही कहा की इससे पहले भी 1998 में ऐसा हुआ था जब मॉनसून ने विदा होते-होते जमकर बारिश की थी। तब सितंबर के आखिरी सप्ताह में जबरदस्त बारिश हुई थी और कई नदियों में बाढ़ आ गई थी। इसके अलावा बीते साल भी उत्तराखंड में अक्टूबर के महीने में काफी बारिश हुई थी।

तो मुसम विभाग के अब नए अनुमान में कहा गया की अगले 4 से 5 दिनों में उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में मौसम की विदाई हो जायेगी। मोहपात्रा ने कहा, ‘अधिक बारिश होने का प्रतिशत अक्टूबर के शुरुआती 10 दिनों में बहुत अधिक है। इसकी वजह यह है कि आमतौर पर इस सीजन में बारिश बेहद कम होती रही है। बंगाल में खाड़ी में चक्रवात की स्थिति पैदा होने के चलते यूपी और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में भारी बारिश हुई है। पश्चिमी विक्षोभ से दक्षिण पूर्वी हवाओं के टकराने से पूरे उत्तर भारत में भारी बारिश हुई है।’

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More