जाते-जाते यूपी में गरज रहा मानसून, 27 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

0

UP Weather: लौटता हुआ मानसून यूपी में एक बार फिर झूम के बरस रहा है. मानसून इस दौरान कहीं हलकी तो कहीं भारी बारिश करा रहा है. अमूमन अक्टूबर में बहुत कम बारिश होती है लेकिन, इस बार अनुमान से अधिक बारिश होने का पूर्वानुमान मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी किया गया है. सोमवार को उत्तर प्रदेश के 27 जिलों में बिजली कड़कने और भारी बारिश की चेतावनी मौसम विज्ञान विभाग ने जारी की है.

प्रदेश के 27 जिलों में अलर्ट…

बता दें कि वापस होते हुए मानसून के चलते मौसम विभाग ने एक बार फिर प्रदेश के 27 जिलों में बारिश के साथ-साथ वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी किया है. विभाग के अनुसार कौशांबी, प्रयागराज, फ़तेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्ज़ापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाज़ीपुर, आज़मगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर आंबेडकर नगर, बस्ती, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या समेत आस- पास के जिलों में बारिश और व्रजपात का अलर्ट जारी किया है.

लखनऊ संग कानपुर में कल बरसे मेघ…

राजधानी समेत कानपुर में कल अचानक मौसम में बदलाव देखने को मिला. सुबह के समय आसमान साफ रहा, तेज धूप खिली. दोपहर में 2:00 बजे मौसम ने अचानक करवट ली. गरज चमक के साथ लखनऊ के साथ-साथ कानपुर में तेज बारिश हुई. लगभग 45 मिनट तक की हुई बरसात से चारों ओर जलभराव हो गया.

ALSO READ : जेजेपी नेता दिग्विजय सिंह बोले- नायाब सैनी शरीफ आदमी, लेकिन BJP ने उनके गले में मरा सांप डाल दिया

ताजनगरी आगरा रही सबसे गर्म…

दूसरी ओर रविवार को उत्तर प्रदेश का आगरा सबसे गर्म जिला रहा. वहां का अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं सबसे कम न्यूनतम तापमान मुजफ्फरनगर जिले में 20.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है.

ALSO READ: जाम का जंजाल – महकमा ही करा रहा अपनी किरकिरी, रोडवेज चौकी से हटाए 22 सिपाही

यूपी में 3-4 दिन होगी जमकर बारिश…

मौसम वैज्ञानिक डा. अतुल सिंह ने बताया कि सोमवार को उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में गरज चमक के साथ बिजली गिरने की आशंका है. कुछ स्थानों पर हल्की से भारी बारिश हो सकती है. आने वाले तीन-चार दिन तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा. इसके साथ ही आने वाले 5 दिनों में अधिकतम न्यूनतम तापमान में विशेष बदलाव नहीं होगा.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More