यूपी में दस्तक देने वाला है मानसून, कल से भारी बारिश का येलो अलर्ट …
भीषण गर्मी से तप रही यूपी के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी आ रही है, क्योंकि अब से कुछ पलों बाद यूपी में मानसून दस्तक देने वाला है. जिसके साथ भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है. वर्तमान में मानसून एक्सप्रेस मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के अधिकांश हिस्सों को भिगोते हुए राज्य की दक्षिणी सीमा सोनभद्र के काफी करीब पहुंच चुका है. मौसम विभाग के अनुसार अगले 48 घंटे के भीतर किसी भी समय मानसून प्रदेश में प्रवेश कर सकता है.
वही मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने इसकी जानकारी देते हुए बताया है कि, मानसून एक्सप्रेस को आगे बढ़ने के लिए हालात पूरी तरह अनुकूल हैं, 25 जून से पूर्वी उत्तर प्रदेश और 26 जून से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में वर्षा के क्षेत्रफल और तीव्रता में वृद्धि हो सकती है.
रविवार को इन शहरों में हुई बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को 12 से ज्यादा जिलों में बारिश हुई है. जिसमें आगरा, अलीगढ़, बहराइच, बरेली, फुरसतगंज, गोरखपुर, हमीरपुर, झांसी, कानपुर, मेरठ, प्रयागराज, वाराणसी और उनके आसपास के क्षेत्रों शामिल हैं. बरसात और पुरवा हवा के प्रभाव से क्षेत्र के शहरों के तापमान में कोई खास बदलाव नहीं हुआ है. प्रदेश का तापमान 36 से 41.3 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा है, वही कानपुर, इटावा, प्रयागराज, बस्ती, फतेहगढ़ और आगरा में 40 से 41.3 डिग्री तापमान रहा, इसके साथ ही यूपी के शेष भाग 40 से नीचे दर्ज किया गया.
आज और कल भारी वर्षा होने वाले क्षेत्र
वही मौसम विभाग ने यूपी के कुछ जिलों में आज और कल भारी बारिश की संभावना जताई है. इनमें आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, अम्बेडकर नगर और आसपास के क्षेत्र शामिल हैं.
मेघ गर्जन-वज्रपात और तेज हवा को लेकर इन जिलों में अलर्ट जारी
बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुरखीरी, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकरनगर, पीलीभीत, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर, सीतापुर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर व आसपास क्षेत्र शामिल हैं.
Also Read: 18वीं लोकसभा का पहला सत्र आज से, इन मुद्दों पर हो सकता है हंगामा..
81% कम बरसात हुई, अब मानसून ही जिम्मेदार है
अगले 48 घंटे में प्रदेश में मानसून आने का अनुमान मौसम विभाग ने लगाया है. लखनऊ में सोमवार से हल्की बारिश की उम्मीद है, मौसम विभाग के अनुसार, 25 जून से बरसात की तीव्रता भी बढ़ने की उम्मीद है, हालाँकि सामान्य बरसात के आसार हैं, लेकिन जून में हुई प्री-मानसून बारिश ने पूरी तरह से मानसून की बारिश पर निर्भर किया है.
मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, लखनऊ में एक जून से 21 जून तक 7.8 मिमी बारिश हुई है. औसत बरसात 41 मिमी है. यानी सामान्य से 81% कम बरसात हुई. प्री-मानसूनी बरसात मार्च से मानसून आने से पहले तक होने वाली बरसात को मौसम विभाग ने कहा है. इसके लिहाज से भी इसके आंकड़े देखें तो प्री मानसूनी बरसात 2024 में 21.2 मिमी हुई है, बरसात का औसत 26.1 मिमी है. इस अवधि में बरसात भी 19% कम हुई है.