मोमोज बेचने वाला निकला कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप
मध्य प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ रही है, ग्वालियर में हट मोमोज का ठेला लगाने वाले युवक के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद प्रशासन की चिंता बढ़ गई है और उसने ठेले वाले के संपर्क में आए लोगों से जांच कराने की अपील की है।
जिलाधिकारी कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने बताया है कि बिरलानगर निवासी 28 वर्षीय एक व्यक्ति की रविवार को कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। इस व्यक्ति के संपर्क में आए लोगों से कहा गया है कि वह अपनी जांच अवश्य करा लें।
जिलाधिकारी ने किया ये आग्रह-
आधिकारिक तौर पर दी गई जानकारी के अनुसार बिरलानगर निवासी व्यक्ति गोला का मंदिर पर जीतू हट मोमोज एवं सीपी कलोनी मुरार में देहली हट मोमोज के नाम से ठेला लगाता था।
उक्त ठेला लगाने वाले व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के कारण जो लोग भी उसके संपर्क में आए हैं उनसे जिला चिकित्सालय मुरार में जांच कराने को कहा गया है।
यह भी पढ़ें: स्टेज पर परफॉर्म करते हुए बेहोश हुए मशहूर कॉमेडियन, निकले कोरोना पॉजिटिव
यह भी पढ़ें: दुनियाभर में छाया कोरोना का कहर, 90 लाख पहुंची मामलों की संख्या
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प, डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)