पूर्वांचल में सपा को डैमेज करने एमपी से बुलाए गए मोहन यादव 

काशी आगमन पर भाजपा ने किया जोरदार स्वागत

0

विपक्ष के हर वार का जवाब भाजपा उसी की भाषा में दे रही है. इसके लिए व्यापक रणनीति बन गई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सपोर्ट में भाजपा ने एमपी के मुख्यमंत्री मोहन यादव को पूर्वांचल के चुनाप मैदान में उतारा है. मोहन यादव रविवार को वाराणसी पहुंच गए हैं.

Also Read : श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में पहुंचे सबसे अधिक अमेरिकी श्रद्धालु

जब मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव अपने चुनावी दौरे पर काशी पहुंचे तो लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. इसमें प्रमुख रूप से पवन सिंह कुलदीप सिंह, प्रोटोकॉल प्रभारी भाजपा क्षेत्र उपाध्यक्ष भाजपा किसान मोर्चा शैलेश पांडेय आदि रहे. एमपी के मुख्यमंत्री काशी में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे. वे श्रीकाशी विश्वनाथ का दर्शन-पूजन भी करेंगे.

अखिलेश को करेंगे टारगेट, सपा का बेस वोट तोड़ने की करेंगे कोशिश

भाजपा ने सोची-समझी रणनीति के तहत एमपी के मुख्यमंत्री मोहन यादव को पूर्वांचल के चुनाव में उतारा है. वे अखिलेश यादव से चुनावी जंग करेंगे. उनका पूरा हमला सपा पर होगा. टारगेट सपा का बेस वोट रहेगा. मोहन यादव की पूरी कोशिश होगी कि यादव वोटर्स को सपा से तोड़ा जाए. ऐसा होने पर यादव मत विकल्प के तौर पर भाजपा की तरफ भागेगा. इससे जहां मुख्य विपक्षी सपा कमजोर होगी तो भाजपा का मत प्रतिशत बढ़ेगा.

मिर्जापुर में 23 को मायावती, 27 को रहेंगे अखिलेश

इधर, विपक्षियों ने भी भाजपा पर शिकंजा कसने की रणनीति पर अमल करना शुरू कर दिया है. विपक्षी दलों का कारवां चौथे चरण के बाद पूर्वांचल की ओर रुख कर रहा है. सपा व बसपा की ओर से जो संकेत मिल रहे हैं उसमें मिर्जापुर से शुरुआत होने जा रही है. इस जनपद में पहली जनसभा बसपा प्रमुख व पूर्व मुख्यमंत्री मायावती करेंगी. उनकी जनसभा की तारीख 23 मई तय हो रही है. स्थानीय संगठन ने दिन व तारीख के साथ स्थान तय कर प्रस्ताव बसपा मुख्यालय भेजा है. वहां से सहमति मिलने के बाद ही संगठन की ओर से अधिकृत जानकारी सार्वजनिक की जाएगी. ऐसे ही सपा प्रमुख व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की जनसभा भी मिर्जापुर में तय हो रही है. सपा के स्थानीय संगठन ने 27 मई की तारीख सुनिश्चित की है. स्थान भी तय कर पूरी रिपोर्ट सपा मुख्यालय भेज दी गई है, जहां से हरी झंडी मिलने का इंतजार किया जा रहा है. दोनों जनसभाओं को भव्य बनाया जाएगा, ताकि पूरे पूर्वांचल में इसका संदेश जाए. भाजपा ने भी कमर कस ली है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव के समक्ष एमपी के मुख्यमंत्री मोहन यादव को पूर्वांचल के चुनाव मैदान में उतार दिया है. अब दोनों ओर से धमासान शुरू होगा. बात दीगर है कि इन कार्यक्रमों से चुनावी माहौल किसके पक्ष में होगा, यह चुनाव परिणाम आने के बाद ही मालूम हो सकेगा.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More