भारत के लिए अहम् है मोदी की तीन दिवसीय अमेरिका यात्रा…

0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल से तीन दिवसीय अमेरिका दौरे पर रहेंगे. मोदी के दौरे की जानकारी विदेश मंत्रालय ने दी है. जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी 21 सितंबर को अमेरिका के डेलवेयर के विल्मिंगटन में चौथे क्वाड सम्मेलन में भाग लेंगे. मोदी की यह यात्रा अमेरिका के चुनाव समेत कई मामलों में अहम माना जा रहा है. आपको यह भी बता दें कि हाल ही में लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी अमेरिका से लौटे हैं. वहां उनके दिये गये बयान को लेकर भारत में तल्खियां बढ़ी हैं. ऐसे में अब मोदी के अमेरिका दौरे के कई मायने निकाले जा रहे हैं.

प्रधानमंत्री ने ऑस्ट्रिया में भारतीय समुदाय को संबोधित किया | भारत के  प्रधानमंत्री

भारतीय प्रवासियों को करेंगें संबोधित

पीएम मोदी के शेड्यूल के मुताबिक, मोदी 22 सितम्बर को न्यूयॉर्क में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करेंगे. इसको लेकर भारतीय समुदाय के लोग काफी उत्साहित हैं. खबर है कि न्यूयॉर्क में भारतीय समुदाय के लोगों ने पीएम मोदी के स्वागत के लिए विशेष तैयारियां भी की हैं.

समिट ऑफ द फ्यूचर को करेंगे संबोधित

इतना ही नहीं मोदी 23 सितम्बर को ‘संयुक्त राष्ट्र महासभा‘ में समिट ऑफ द फ्यूचर को संबोधित करेंगे. कहा जा रहा है कि पीएम भारत के सामने आ रही चुनौतियों पर चर्चा कर सकते है. मोदी वह राहुल के बयान पर भी हमला बोल सकते हैं.

Donald Trump to meet PM Modi in US next week

डोनाल्ड ट्रंप से हो सकती है मुलाकात

बता दें कि, इस दौरे के दौरान मोदी की मुलाकात अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से हो सकती है. कहा जा रहा है कि अमेरिका में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए यह मुलाकात अहम् हो सकती है. इससे भारतीय लोगों के मतों का लाभ डोनाल्ड ट्रंप को मिल सकता है. क्योंकि इस बार राष्ट्रपति चुनाव कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप के बीच है.

ALSO READ : बूम-बूम बुमराह…टेस्ट क्रिकेट में पूरे किए 400 विकेट…

President Trump And PM Modi to Meet at G-20 Summit in June

2020 में हुई थी मोदी की ट्रंप से मुलाकात…

गौरतलब है कि- मोदी और डोनाल्ड ट्रंप के बीच 2020 में भारत दौरे के दौरान राष्ट्रपति भवन में हुई थी. इस मुलाकात को मोदी ने दोनों देशों के बीच संबंधों को बढ़ावा देने वाला पार्थ ब्रेकिंग मूवमेंट बताया था. 2019 में G-20 शिखर सम्मेलन से पहले पीएम मोदी ने जापान के ओसाका में ट्रम्प के साथ द्विपक्षीय वार्ता की थी.

ALSO READ: गैर इरादन हत्या में 3 गिरफ्तार, पुलिस ने कहा-मृतक से कोई दुश्मनी नही थी

ट्रंप ने जताई मोदी से मिलने की इच्छा

बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप ने खुद इच्छा जताई है कि वह तीन दिवसीय यात्रा के दौरान मोदी से मिलना चाहते है. ट्रंप ने मोदी को शानदार व्यक्ति बताया. इतना ही नहीं ट्रंप ने भारत को लेकर एक बयान दिया है. कहा कि भारत अमेरिका में आयात होने वाली वस्तुओं में भारी टैक्स लगाता है, जबकि अमेरिका भारत को निर्यात करता है तो कोई टैक्स नहीं चाहता है. ट्रंप ने कहा भारत बहुत चतुर देश है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More