काशी में तीन बजे पहुंचेंगे मोदी, पांच बजे शुरू होगा मेगा शो

सुरक्षा-व्यवस्था की जिम्मेदारी 20 आईपीएस अफसरों पर

0

# इन रास्तों पर होगा नो व्हीकल जोन देखें रूट डायवर्जन

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का मेगा रोड शो सोमवार की शाम को होगा. दोपहर बाद करीब तीन बजे वह काशी पहुंचेंगे. बरेका में कुछ देर विश्राम के बाद करीब 5 बजे लंका पहुंचेगे, जहां से रोड शो शुरू होगा. इस बीच रोड शो के पहल उन रुट की दुकानें सुबह से बंद हैं, जिधर से पीएम का काफिला गुजरेगा. रोड शो की तैयारी पूरी कर ली गई है और रुट को संजाया और संवारा गया है. इसके लिए भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ प्रशासन भी लगा हुआ है. कहीं से कोई कमी ना रह जाए इसका ध्या.न रखा गया है. इस भव्य शो के लिए कई राज्योंं के सीएम व वरिष्ठत नेता भी पहुंचना शुरू कर दिए हैं.

फुलप्रूफ सुरक्षा व्यवस्था , सर्विलांस ड्रोन से निगहबानी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दो दिनी कार्यक्रम के मद्देनजर सोमवार और मंगलवार को फुलप्रूफ सुरक्षा व्यवस्था की गई है. सोमवार को रोड-शो में शामिल हर एक व्यक्ति पर नजर रखी जाएगी. कार्यक्रमों के दौरान मार्ग की निगरानी सर्विलांस ड्रोन से होगी. हर समय की गतिविधियों को अफसर कहीं से भी देख सकेंगे. इसके लिए सिगरा स्थित सिटी कमांड कंट्रोल सेंटर में विशेषज्ञों की टीम तैनात की गई है. प्रधानमंत्री के कार्यक्रमों के मद्देनजर कुल 20 आईपीएस अफसरों के कंधे पर सुरक्षा की कमान होगी. इसके लिए बाहर से छह आईपीएस, आठ एएसपी, 20 डीएसपी, 26 इंस्पेक्टर, 435 महिला एवं पुरुष सब इंस्पेक्टर, 1766 हेड कांस्टेबल एवं कांस्टेबल, पांच कंपनी एवं दो प्लाटून पीएसी, तीन कंपनी सीएपीएफ की तैनाती की गई है. इसके अतिरिक्त जिले की फोर्स भी रहेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित रोड शो को देखते हुए वाराणसी कमिश्नरेट की ट्रैफिक पुलिस ने रूट डायवर्जन प्लान बनाया है.

मेगा शो रूट पर बैरिकेडिंग, दुकानें बंद

पीएम मोदी का मेगा रोड शो का रूट लंका से अस्सी, सोनारपुरा, मदनपुरा, गोदौलिया से बांसफाटक तक है. इस रूट की सभी दुकानें बंद कर दी गई हैं। किनारे बैरिकेडिंग की गई है. रूट पर स्वागत मंच सज रहा है. भव्य स्वागत की तैयारी हो रही है. भाजपा के मंत्री, सांसद, विधायक, पदाधिकारी, कार्यकर्ता लगे हैं. फूल मंडी में गुलाब समेत अन्य फूलों की कमी हो गई है. महाराष्ट्र व एमपी से फूल मंगाए गए हैं.

300 बाइक सवार चलेंगे आगे, पीछे पीएम का काफिला

रोड शो में पीएम का काफिला पीछे चलेगा. सबसे आगे 300 बाइक सवार होंगे. लघु भारत की थीम पर पूरा रोड शो सजाया जा रहा है. हर जाति-धर्म व विभिन्न समाज के लोग स्वागत करेंगे. इसके लिए मंच सज रहा है. बिस्मिल्लाह खां के वारिस शहनाई वादन करेंगे. फूलों की बरसात होगी. शंखनाद होगा. डमरू दल माहौल को शिवमय करेंगे. बनारसी नगाड़ा भी बजेगा तो पंजाबी ढोल-तासे पर भी लोग थिरकेंगे.

ऐसे किया गया है रूट डायवर्जन

-रामनगर चौराहा से रोड-शो से सम्बन्धित वाहनों के अतिरिक्त किसी भी प्रकार के वाहन को बीएचयू के तरफ नहीं जाने दिया जायेगा. ऐसे वाहन को टेंगरा मोड़ व पड़ाव होते हुये अपने गंतव्य को जा सकेंगें.

-समाने घाट पूर्वी से रोड-शो से सम्बन्धित वाहनों के अलावा किसी भी प्रकार के वाहन को बीएचयू के तरफ नहीं जाने दिया जायेगा. ऐसे वाहन को टेंगरा मोड़ व पड़ाव होते हुये अपने गंतव्य को जा सकेंगें.

– सामनेघाट पश्चिमी से रोड-शो से सम्बन्धित वाहनों के अतिरिक्त किसी भी प्रकार के वाहन को बीएचयू के तरफ नहीं जाने दिया जायेगा, ऐसे वाहन विश्वसुन्दरी पुल से होकर डाफी टोल प्लाजा, अखरी बाईपास होते हुए जा सकेंगें.

-सीर गेट तिराहा से रोड-शो से सम्बन्धित वाहनों के अतिरिक्त किसी भी प्रकार के वाहन को बीएचयू के अंदर या भगवानपुर मोड़ की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा. ऐसे वाहन को डाफी पुलिस चौकी व लौटूबीर बाबा मंदिर होते हुये जा सकेंगें.

भिखारीपुर तिराहा से रोड-शो से सम्बन्धित वाहनों के अतिरिक्त किसी भी प्रकार के वाहन को बीएचयू के तरफ नहीं जाने दिया जायेगा. उन्हें वाहन चितईपुर चौराहा, अखरी बाईपास होते हुये अपने गंतव्य को जा सकेंगे.

-भगवानपुर मोड़ तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को बीएचयू चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा, ऐसे वाहन छित्तूपुर, सीर तिराहा, सामनेघाट होते हुये अपने गंतव्य को जा सकेंगें.

-नरिया तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को बीएचयू चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा, उक्त सभी वाहन करौदी चौराहा, चितईपुर चौराहा तथा साकेत नगर कॉलोनी, संकट मोचन तिराहा व दुर्गाकुण्ड होते हुए जा सकेंगे.

-चितईपुर चौराहा से किसी भी प्रकार के बड़े वाहन को करौदी चौराहा होकर नरिया तरफ तथा भिखारीपुर तरफ नहीं जाने दिया जायेगा.

-संकट मोचन तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को रविदास गेट चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा, ये सभी वाहन साकेत नगर कॉलोनी व दुर्गाकुण्ड मंदिर होते हुये अपने गंतव्य को जा सकेंगें.

-भेलूपुर चौराहा भेलूपुर चौराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को सोनारपुरा नहीं की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा, उन सभी वाहन को आईपी विजया की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा.

-अग्रवाल तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को सोनारपुरा व अस्सी की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा.

-सोनारपुरा तिराहा से वीवीआईपी रूट पर किसी भी प्रकार के वाहन को नहीं जाने दिया जायेगा, सभी वाहन को भेलूपुर चौराहा की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा.

-रामापुरा चौराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को गौदोलिया चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा, उन सभी वाहन को गुरूबाग व लहुराबीर की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा.

– मैदागिन चौराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को गौदोलिया चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा, उन सभी वाहन को विश्वेश्वरगंज व लहुराबीर की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा.

रोड शो में आने वाली बसों के लिए निर्धारित रूट व पार्किंग व्यवस्था

-पिण्डरा से आने वाली बसें पिण्डरा जंसा बाजार, अकेलवा बाजार, थाना लोहता के सामने चौराहा लहरतारा मण्डुवाडीह चौराहा, रेलवे पुल, आकाशवाणी तिराहा, रथयात्रा चौराहा तिराहा कमच्छा, भेलूपुर रविन्द्रपुरी रोड के किनारे पार्किंगं.

शिवपुर से आने वाली बसें शिवपुर रोड महारानी इन्क्लेव (गिलट बाजार से पहले) सेण्ट्रल जेल रोड सेण्ट्रल जेल रोड तिराहा, तिराहा रथयात्रा चौराहा, फूलवरिया फ्लाई ओवर, नीमामाई तिराहा, कमच्छा, मण्डुवाडीह चौराहा रेलवे पुल आकाशवाणी, भेलूपुर, रविन्द्रपुरी रोड के किनारे पार्किंगं.

-सेवापुरी से आने वाली बसें पुलिस चौकी सीर तिराहा दाहिने मुडकर मैरेज लॉन, कबीर अकेलवा बाजार रिगं रोड, राजातालाब, मोहन सराय, अमरा अखरी, डाफी बीएचयू गेट सीर तिराहा अन्दर बीएचयू पुलिस चौकी के सामने तिराहा से नगर बीएचयू में पार्क हो जायेगी.

-रोहनिया से आने वाली बसें मोहन सराय,अमरा अखरी, डाफी पुलिस चौकी, सीर तिराहा, बीएचयू गेट, सीर तिराहा, अन्दर बीएचयू पुलिस चौकी के सामने तिराहा से दाहिने मुडकर मैरेज लॉन कबीर नगर बीएचयू में पार्क हो जायेगी.

-चन्दौली से आने वाली बसें टेगरा मोड,एनएच-2 डाफी टोल प्लाजा, डाफी टोल प्लाजा से 300 मीटर आगे अण्डरपास डाफी पुलिस चौकी, सीर तिराहा, बीएचयू गेट दाहिने मैरेज लान कबीर नगर कालोनी बीएचयू ग्राउण्ड व सम्बन्धित सडको पर पार्क होगी.

केजरीवाल को कोर्ट ने दी राहत, सीएम पद से हटाने वाली याचिका खारिज

-भदोही से आने वाली बसें कपसेठी,सेवापुरी, जंसा अकेलवा बाजार से रिंग रोड पर चढ़कर राजातालाब मोहनसराय, अमरा अखरी डाफी पुलिस चौकी सीर तिराहा बीएचयू गेट सीर तिराहा बीएचयू पुलिस चौकी के सामने तिराहे से दाहिने मुड़कर मैरेज लान कबीर नगर कालोनी बीएचयू में पार्क की जायेगी.

-मछलीशहर से आने वाली बसें बाबतपुर रोड, हरहुआ रिंग रोड, राजातालाब, मोहनसराय, अमरा अखरी, डाफी पुलिस चौकी,सीर तिराहा,बीएचयू गेट, सीर तिराहा बीएचयू पुलिस चौकी के सामने तिराहे से दाहिने मुड़कर मैरेज लान कबीर नगर कालोनी बीएचयू में पार्क की जायेगी.

-वैकल्पिक मार्ग डाफी टोल प्लाजा की तरफ से आने वाले एम्बुलेंस वाहन बीएचयू जाने के लिए अखरी बाईपास, चितईपुर, भिखारीपुर, सुन्दरपुर, नरिया मार्ग होकर बीएचयू जायेगें.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More