वाराणसी में गंगा के आंचल में बैठकर मोदी मनाएंगे मां का जन्म दिवस

स्मृतिशेष हीराबेन का आज जन्म दिवस, पीएम ने एक्स पर किया भावुक पोस्ट

0

आयोजन को भव्य बनाने के लिए सुगन्धित फूलों ने सजाया गया घाट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां स्मृतिशेष हीराबेन का आज जन्मदिन भी है. प्रधानमंत्री मोदी काशी में प्रवास के दौरान शाम को दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में शामिल होंगे. घाट पर गंगा पूजन के दौरान अपनी मां को स्मरण भी करेंगे. इस घाट को भव्य फूलों से सजाया गया है. इसके लिए बाहर से 20 क्विंटल गुलाब के फूल मंगाए गए हैं.

इस अवसर पर पीएम मोदी ने एक्स पर भावुक पोस्ट किया है. मां के 100वें जन्म दिवस पर प्रधानमंत्री ने अपने ब्लॉग में लिखा था, ”आज मैं अपनी ख़ुशी, अपना सौभाग्य, आप सबसे साझा करना चाहता हूँ. मेरी माँ, हीराबा आज 18 जून को अपने सौवें वर्ष में प्रवेश कर रही हैं. यानी उनका जन्म शताब्दी वर्ष प्रारंभ हो रहा है. पिताजी आज होते, तो पिछले सप्ताह वो भी 100 वर्ष के हो गए होते. यानी 2024 एक ऐसा वर्ष है, जब मेरी मां का जन्मशताब्दी वर्ष प्रारंभ हो रहा है और इसी साल मेरे पिताजी का जन्मशताब्दी वर्ष पूर्ण हुआ है.”

पीएम मोदी ने लिखा था, ”आज मेरे जीवन में जो कुछ भी अच्छा है, मेरे व्यक्तित्व में जो कुछ भी अच्छा है, वो माँ और पिताजी की ही देन है. आज जब मैं यहां दिल्ली में बैठा हूँ, तो कितना कुछ पुराना याद आ रहा है. पीएम मोदी ने लिखा, ”माँ की तपस्या, उसकी संतान को सही इंसान बनाती है. माँ की ममता, उसकी संतान को मानवीय संवेदनाओं से भरती है. माँ एक व्यक्ति नहीं है, एक व्यक्तित्व नहीं है, माँ एक स्वरूप है. हमारे यहाँ कहते हैं, जैसा भक्त वैसा भगवान. वैसे ही अपने मन के भाव के अनुसार, हम माँ के स्वरूप को अनुभव कर सकते हैं.”

108 कमल पुष्पों से करेंगे बाबा का अभिषेक

पीएम मोदी काशी प्रवास के दौरान राजातालाब के मेहंदीगंज में किसान सम्मेलन के बाद नगर में आएंगे. पुलिस लाइन में हेलीकॉप्टर से उतरने के बाद सड़क के रास्ते बाबा दरबार जाएंगे. जहां एक घंटे तक पूजन-अर्चन करेंगे. इस दौरान विशेष अनुष्ठान भी होगा. 108 कमल पुष्पों से बाबा का अभिषेक पीएम मोदी करेंगे. अनुष्ठान के लिए काशी के विद्वान मौजूद रहेंगे.

डेढ़ सौ फीट का बना मंच, गूंजेगा लोकगीत

पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया जाएगा. पुलिस लाइन से बाबा दरबार तक स्वागत द्वार व मंच बने हैं. चौकाघाट के सांस्कृतिक संकुल के पास एमएलसी धर्मेन्द्र राय ने सबसे बड़ा मंच बनाया है. यह मंच ढेड़ सौ फीट लंबा है. इससे लोकगीत गूंजेंगे. काशी के लोक कलाकार मनोज यादव, शारदा, मन्नू यादव, रामजन्म यादव, बल्लू यादव आदि लोकगीत सुनाएंगे. यह मंच बिरहा गायक हीरालाल यादव के आवास के सामने लगाया गया है.

International Picnic Day पर जाने परिवार के साथ क्यों मनाना चाहिए पिकनिक ?

सीएम योगी समेत कई मंत्री भी रहेंगे मौजूद

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह काशी पहुंच गए हैं. उन्होंने श्रीकाशी विश्वनाथ का दर्शन किया. पीएम मोदी के साथ गंगा आरती में शामिल होंगे. सीएम योगी आदित्यनाथ भी रहेंगे. इनके अलावा भारत सरकार में मंत्री जितिन प्रसाद यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव मौर्या व बृजेश पाठक, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, प्रदेश महामंत्री धर्मपाल भी पहुंचे हैं.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More