मोदी शपथ ग्रहण समारोह : 6,000 मेहमानों के लिए चाय-समोसे से लेकर राजभोग का खास इंतजाम
राष्ट्रपति भवन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शपथ ग्रहण समारोह की मेजबानी करेगा। इस समारोह में करीब 5,000-6,000 प्रख्यात व्यक्तियों के शामिल होने की संभावना है। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी अपने दूसरे कार्यकाल के लिए शपथ लेंगे।
अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री की इच्छा के अनुसार समारोह को सरल रखा जाएगा। शपथ ग्रहण समारोह राष्ट्रपति भवन के फोरकोर्ट में आयोजित किया जाएगा।
चौथी बार प्रधानमंत्री लेंगे फोरकोर्ट पर शपथ-
यह चौथी बार होगा जब प्रधानमंत्री दरबार हॉल के बजाय फोरकोर्ट पर शपथ लेंगे। चंद्रशेखर पहले प्रधानमंत्री थे जिन्हें 1990 में फोरकोर्ट में मंत्री पद की शपथ दिलाई गई थी।
1998 में अटल बिहार वाजपेयी ने भी यहां शपथ ली। नरेंद्र मोदी ने मई 2014 में फोरकोर्ट में पीएम के रूप में शपथ ली थी।
रात्रिभोज का खास प्रबंध-
इस शपथ ग्रहण समारोह में 14 देशों के राज्य के प्रमुख, विभिन्न राष्ट्रों के राजदूत, सार्वजनिक बुद्धिजीवी, राजनीतिक कार्यकर्ता, फिल्मी सितारे और मशहूर हस्तियां शामिल होंगी। राष्ट्रीय और क्षेत्रीय दलों के प्रमुखों को भी इस समारोह में आमंत्रित किया गया है।
राष्ट्रपति भवन में शाम 7 बजे शामिल होने वाले गणमान्य लोगों के लिए रात्रिभोज का भी प्रबंध किया गया है। चाय समोसे से लेकर राजभोग तक की तैयारी की गई है। रात्रिभोज में शाकाहारी और मांसाहारी खाने का इंतेजाम किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: नरेंद्र मोदी शपथ ग्रहण : बंगाल हिंसा में मारे गए BJP कार्यकर्ताओं के परिजनों को भी मिला न्यौता
यह भी पढ़ें: वाराणसी : 10 क्विंटल फूलों से होगा पीएम मोदी का भव्य स्वागत
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)