प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपने संबोधन में नोटबंदी सहित काले धन पर लगाम लगाने के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक सरकार (राजग) की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए कहा कि प्रशासन ने एक लाख करोड़ रुपये से अधिक के कालेधन का पता लगाया ह और लगभग तीन लाख करोड़ रुपया बैंकिंग प्रणाली में वापस गया है। मोदी ने अपने संबोधन में कहा, “बीते तीन वर्षो में 1,25,000 करोड़ रुपये से अधिक कालेधन पकड़ा गया है। अपराधियों को इस धन को सौंपने के लिए बाध्य किया गया।”
read more : देश की 149 जेलें क्षमता से 100 फीसदी से अधिक भरी
नोटबंदी से देस का आयकर आधार बढ़ा है
उन्होंने कहा, “अभी तक, नोटबंदी अभियान को सफलता मिली है।”मोदी ने कहा कि नवंबर में 500 और 1,000 रुपये के नोटों को अवैध घोषित कर दिया गया था, जिससे बड़ी मात्रा में कालाधन वापस अर्थव्यवस्था में आ गया था। मोदी ने कहा, “शोध से पता चला है कि नोटबंदी के बाद तीन लाख करोड़ रुपये से अधिक धनराशि को वापस अर्थव्यवस्था में लाया गया।”मोदी ने यह भी बताया कि नोटबंदी से देस का आयकर आधार बढ़ा है।
संख्या दोगुने से अधिक हो गई
उन्होंने कहा, “इस साल के पांच अगस्त तक 56 लाख करोड़ लोगों ने आयकर रिटर्न भरा है जबकि पिछले साल यह संख्या 22 लाख थी। इस बार यह संख्या दोगुने से अधिक हो गई है।”
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)