RSS कार्यालय पहुंचे मोदी, संस्थापक हेडगेवार को दी श्रद्धांजलि…

Nagpur: पीएम मोदी आज नागपुर के दौरे पर हैं. पीएम बनने के 11 साल बाद मोदी पहली बार RSS मुख्यालय पहुंचे जहाँ उन्होंने हेडगेवार स्मृति मंदिर में संघ संस्थापक डॉ.हेडगेवार को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान उनके साथ RSS प्रमुख मोहन भागवत मौजूद रहें. इस दौरान मोदी ने उनकी तारीफ में एक सन्देश लिखा.

PM ने विजिटर्स बुक में लिखा संदेश…

पीएम मोदी ने स्मृति मंदिर की विजिटर्स बुक में लिखा, “परम पूजनीय डॉक्टर हेडगेवार जी और पूज्य गुरुजी को शत-शत नमन! उनकी स्मृतियों को संजोते, इस स्मृति मंदिर में आकर अभिभूत हूं. भारतीय संस्कृति, राष्ट्रवाद और संगठन शक्ति के मू्ल्यों को समर्पित यह स्थली हमें राष्ट्र की सेवा में आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है.

संघ के दो मजबूत स्तम्भ…

पीएम मोदी ने विजिटर्स बुक में लिखा, संघ के इन दो मजबूत स्तम्भों की यह स्थली देश की सेवा में समर्पित लाखों स्वमसेवकों के लिए प्रेरणाकुञ्ज हैं. हमारे प्रयासों से मां भारती का गौरव सदा बढ़ा रहे.

ALSO READ: बाबर राणा सांगा विवाद: क्या राणा सांगा ने वाकई बाबर को बुलाया था?

आरएसएस के प्रशासनिक मुख्यालय रेशमबाग में स्मृति मंदिर में पीएम मोदी के दौरे के दौरान आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, संघ के पूर्व महासचिव सुरेश भैयाजी जोशी, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी मौजूद थे. उन्होंने स्मारक स्थित स्मृति भवन में आरएसएस पदाधिकारियों से भी मुलाकात की और उनके साथ तस्वीरें खिंचवाईं.

ALSO READ: चैत्र नवरात्रि आज से, जानें घट स्थापना का शुभ मुहूर्त…

पीएम के तौर पर अटल बिहारी ने भी किया था दौरा…

बता दें कि इससे पहले भारतके पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी ने भी पीएम रहते हुए RSS कार्यालय का दौरा किया था. तब दिवंगत अटल बिहारी ने 27 अगस्त 2000 को यहाँ आए थे. उस समय वह प्रधानमंत्री थे वहीँ आज मोदी भी पहुंचे है जब RSS का रविवार को संघ का प्रतिपदा कार्यक्रम है.