मोदी सरकार का किसानों को तोहफा, अब खाद में मिलेगी ज्यादा सब्सिडी
नई दिल्ली: नए साल 2025 की पहली कैबिनेट में आज मोदी सरकार ने किसानों को बढ़ा तोहफा दिया है. सरकार ने किसानों को खाद बनाने वाली कंपनियों के लिए एक विशेष पैकेज की मंजूरी दी है. कहा जा रहा है कि सरकार के इस फैसले से किसानों को खाद के लिए ज्यादा कीमत नहीं चुकानी होगी और वे इसपर ज्यादा सब्सिडी हासिल कर सकेंगे.
डीएपी फर्टिलाइजर्स के मैन्यूफैक्चर्रर्स को राहत…
बता दें कि मोदी कैबिनेट ने साल 2025 की पहली बैठक में डीएपी फर्टिलाइजर्स के मैन्यूफैक्चर्रर्स को राहत देने का ऐलान कर दिया है. इसके तहत इन्हें सब्सिडी के अलावा आर्थिक सहायता देने पर भी मंजूरी दी गई है. इन फैसलों का लक्ष्य कृषि उत्पादकता को बढ़ावा देना, किसानों को आर्थिक रूप से मदद देना और जरूरी फर्टिलाइजर्स तक किफायती पहुंच दिलाना है.
क्या है DAP ….
गौरतलब है कि DAP किसानों की सफल के लिए एक प्रकार का वरदान है. डीएपी का मतलब है डाइ-अमोनियम फॉस्फेट होता है जो पैधों के लिए फास्फोरस और नाइट्रोजन का एक मुख्य सोर्स है. डीएपी एक पानी में घुलने वाला फर्टिलाइजर है जो अमोनिया और फॉस्फोरिक एसिड की रिएक्शन से बनता है. यह खेती और दूसरे उद्योगों के लिए एक पॉपुलर ऑप्शन है क्योंकि यह तेजी से घुलने वाला है.
ALSO READ : ICC Ranking: बुमराह ने रचा इतिहास…यह रिकार्ड बनाकर बनाकर गाड़ा झंडा
किसान बीमा योजना को लेकर भी फैसला…
कहा जा रहा है कि बैठक में किसान फसल बीमा योजना को लेकर भी एक बढ़ा फैसला लिया गया है. बताया जा रहा है कि फसल बीमा योजना को सरल बनाने के लिए कानून में संसोधन किया जाएगा. इससे सस्ते दर पर और आसान नियम के तहत फसलों का बीमा हो जाए.
ALSO READ : आज से पैदा बच्चे होंगे Generation Beta … जानें क्या होता है यह…
एक साल के लिए राहत पैकेज…
गौरतलब है कि आज पीएम मोदी की अध्यक्षता में 2025 की पहली कैबिनेट बैठक हुई जिसमें कई अहम् फैसले लिए गए है. इसमें किसानों के हित को देखते हुए DAP पर सब्सिडी बढ़ाने का फैसला लिया गया है. बताया जा रहा है कि यह राहत पैकेज 1 जनवरी 2025 से 31 दिसंबर 2025 तक लागू रहेगा. साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि कच्चे माल की भरपाई के लिए इस पैकेज को लागू किया जा रहा है.