75 हजार रुपए महीने की स्कॉलरशिप देगी मोदी सरकार
भारत सरकार देश में विश्व स्तर की शिक्षा मुहैया कराने के लिए कमर कस ली है। केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि देशभर में एजुकेशन की गुणवत्ता को सुधारने के लिए सरकार 20 हजार करोड़ रुपए खर्च करेगी।
20 वर्ल्ड क्लास विश्वविद्यालय और 1 हजार छात्रों को 75 हजार महीने की स्कॉलरशिप
जावड़ेकर ने कहा कि सरकार का मकसद देश में 20 वर्ल्ड क्लास विश्वविद्यालय स्थापति करने का है जो विश्व की 200 टॉप यूनिवर्सिटी में अपनी जगह बनाएंगी। केन्द्रीय मंत्री ने आगे कहा कि सरकार देशभर में 1 हजार छात्रों को प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति के तहत हर महीने 75 हजार रुपए स्कॉलरशिप दी जाएगी।
शिक्षा के जरिए पूरा होगा पीएम का न्यू इंडिया का सपना
जावड़ेकर ने कहा कि पीएम मोदी के मार्गदर्शन में देश की शिक्षा को परिवर्तन हो रहा है। पीएम मोदी का न्यू इंडिया का सपना सिर्फ शिक्षा के जरिए ही पूरा हो सकता है। आपको बता दें कि जावड़ेकर ने ये बात स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल के लोकार्पण समारोह में कही। उन्होंने कहा कि हमारा ध्यान युवाओं को चुनौती स्वीकार करने के योग्य बनाना और उनकी प्रतिभा निखारने पर है।
Also Read : दिल्ली कोर्ट ने बाबा को दिया झटका, नहीं दिखा सकेंगे विज्ञापन
लर्निंग आउटकम की नीति लागू होगी
प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि जल्द ही सभी स्कूलों में लर्निंग आउटकम की नीति लागू होगी, जिससे अभिभावकों को पता होगा कि उनका बच्चा जिस क्लास में है उसमें उसकी पढ़ाई का स्तर क्या है। उन्होंने इस दौरान अभिभावकों से कहा कि रोज अपने बच्चों से पूछें कि आज उनके टीचर ने क्या पढ़ाया, उनके टीचर आज आए थे की नहीं। उन्होंने कहा कि देश में अप्रशिक्षित शिक्षकों के लिए दूरस्थ बीएड की शुरूआत की गई है, जिसके बाद साल 2019 के बाद कोई भी अप्रशिक्षित शिक्षक नहीं पढ़ा पाएगा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)