नौकरी करने वाले पढ़ लें ये खबर, जल्द मिल सकती है खुशखबरी…
मोदी सरकार 5 जुलाई को अपने दूसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश करने वाली है। ये बजट नौकरी पेशा वालों के लिए काफी राहत भरा हो सकता है। जानकारी के मुताबिक, इस बार नौकरी करने वालों को इनकम टैक्स में बड़ी छूट मिल सकती है। इनकम टैक्स छूट 2.5 लाख रुपये से बढ़कर 3 लाख रुपये की जा सकती है।
बता दें कि एक फरवरी को अंतरिम बजट पेश करते वक्त मौजूदा वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने 5 लाख रुपये की टैक्सेबल इनकम पर कोई टैक्स नहीं लेना का ऐलान किया था।
पांच जुलाई को केंद्र सरकार पेश करेगी इस कार्यकाल का पहला बजट:
फरवरी में पेश किये गये अंतरिम बजट में 5 लाख तक की इनकम पर फुल रिबेट देकर सरकार ने टैक्सपेयर्स को एक बड़ी राहत दी थी। इनकम टैक्स स्लैब में बदलाव कर सरकार ये फायदा सभी टैक्सपेयर्स को दे सकती है। ऐसी उम्मीदें हैं कि सरकार 3 लाख रुपये तक टैक्सेबल इनकम की लिमिट बढ़ा सकती है।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण करेंगी बजट पेश
दोबारा सत्ता में आने के बाद मोदी सरकार से लोगों को काफी उम्मीदे हैं। और इसी उम्मीद को बनाये रखने के लिए पांच जुलाई के बजट सत्र पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करेंगी। इस बजट में सरकार के सामने आर्थिक मोर्चे पर कई चुनौतियों को निपटने का रास्ता तैयार करना है।
वहीं अगर सरकार टैक्स छूट की सीमा ढाई लाख रुपए से बढ़ाकर तीन लाख रुपए कर देती है तो इससे देश के पांच करोड़ करदाताओं के पास कम से कम 2500 रुपए अतिरिक्त होंगे।