मॉडर्ना वैक्सीन को भारत में मिली मंजूरी, डेल्टा वैरिएंट समेत कोरोना के कई स्वरूपों के खिलाफ प्रभावी
सरकार ने चौथी वैक्सीन माडर्ना को दी मंजूरी
भारत ने मॉडर्ना वैक्सीन के देश में इस्तेमाल की मंज़ूरी दे दी है। मंगलवार को अमेरिकी फॉर्मा कंपनी मॉडर्ना की वैक्सीन को भारत में आपातकालीन इस्तेमाल की अनुमति मिल गई है। ये भारत में मंजूर चौथी वैक्सीन है। इस बीच मॉडर्ना की वैक्सीन के डेल्टा वैरिएंट के खिलाफ कारगर होने की भी खबर आई है। अमेरिकी फॉर्मा कंपनी मॉडर्ना ने मंगलवार को बताया कि उनकी वैक्सीन ने कोरोना वायरस के वैरिएंट के खिलाफ लैब टेस्ट में प्रभावी नतीजे दिखाए हैं। मॉडर्ना ने बताया कि कोरोना के खिलाफ वैक्सीन के इस लैब टेस्ट में भारत में पहली बार पाया गया अत्यधिक संक्रामक डेल्टा वैरिएंट भी शामिल हैं।
ये भी पढ़ें- कोरोना प्रभावित सेक्टर को मोदी सरकार ने दिया राहत का डोज, इन्हें मिलेगा लाभ
अगले महीने भारत आएगी पहली खेप
मॉडर्ना वैक्सीन की पहली खेप अगले महीने भारत आएगी। इसके बाद कसौली स्थित केंद्रीय प्रयोगशाला में पहले बैच की जांच होगी। फिर 100 लोगों का टीकाकरण होने के बाद उनका अध्ययन होगा जिसके बाद यह अस्पतालों में उपलब्ध होगी। इसमें एक महीने का समय लग सकता है।
MRNA तकनीक पर आधारित है मॉडर्ना वैक्सीन
फाइजर की तरह मॉडर्ना एक MRNA टीका है, जिसमें अनुवांशिक सामग्री के टुकड़े होते हैं जिन्हें मैसेंजर आरएनए कहा जाता है। वैक्सीन कोशिकाओं को अस्थायी निर्देश देकर कोरोना स्पाइक प्रोटीन बनाने का काम करती है। प्रोटीन कोविड वायरस की सतह पर पाया जाता है।
भारत में ट्रायल से मिली छूट
इसी महीने ड्रग नियामक डीसीजीआई ने भारत में कोविड वैक्सीन की कमी को देखते हुए एक बड़ा फैसला लिया था। इसके तहत जारी नोटिस में डीसीजीआई की तरफ से कहा गया था कि ऐसी वैक्सीन, जिसको अमेरिकी एफडीए या विश्व स्वास्थ्य संगठन से आपात सेवा में इस्तेमाल के लिए मंजूरी मिल चुकी है उसका भारत में ट्रायल नहीं किया जा सकेगा। डीसीजीआई ने अपने फैसले में उन वैक्सीन को भी ट्रायल से छूट प्रदान की थी, जिनको लाखों लोगों को लगाया जा चुका है।
ये भी पढ़ें- पीएम मोदी ने वैक्सीन को लेकर लोगों की शंका को किया दूर, कहा- मैंने लिए कोरोना के दोनों डोज
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)