Saint Ravidas की जन्मस्थली में 24 करोड़ से बनेगा आधुनिक म्यूजियम

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार वाराणसी के सीरगोवर्धनपुर स्थित संत रविदास की जन्मस्थली में भव्य आधुनिक म्यूजियम बनवाने जा रही  है.  इस म्यूजियम का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय काशी यात्रा के प्रस्तावित दौरे के दौरान 22 से  23 फरवरी के मध्य कर सकते हैं. करीब 4 हजार वर्ग मीटर में  बनने वाले इस म्यूज़ियम की लागत लगभग 24 करोड़ है. संत रविदास की विरासत उनका जीवन, शिक्षाएं और रचनाओं का सजीव चित्रण करनेवाला संग्रहालय होगा. यह म्यूजियम उनके सम्पूर्ण जीवन और दर्शन के बारे में बताएगा.

Also Read : Seergovardhanpur: भक्तों से गुलजार हो गई संत रविदास की जन्मस्थली

टेंडर प्रक्रिया में है निर्माण कार्य 

म्यूजियम का निर्माण कार्य टेंडर प्रक्रिया में है. संत, महात्माओं की धरती काशी में संत रविदास दास के जीवन पर आधारित आधुनिक म्यूजियम बनना प्रस्तावित है. यहां उनके आध्यात्मिक विरासत को संजोया जाएगा. संग्रहालय आपको 15वीं -16वीं  सदी में वापस ले जाएगा. यूपी प्रोजेक्ट्स कारपोरेशन लिमिटेड वाराणसी के परियोजना प्रबन्धक ने बताया कि संत रविदास की जन्मस्थली में 4 हज़ार वर्ग मीटर में बननेवाले संग्रहालय में 5 बडी गैलरी होंगी.

म्यूजियम में आध्यात्मिक जीवन के साथ गृहस्थ जीवन होगी जानकारी

प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संत शिरोमणि रविदास के जन्मस्थली जाकर कई बार मत्था टेक कर अपनी आस्था प्रकट कर चुके हैं. पीएम संत शिरोमणि के अनुयायियों को आधुनिक म्यूजियम का शिलन्यास कर बड़ा तोहफा देने वाले हैं. परियोजना प्रबंधक ने बताया  डिजिटल चित्र और चलचित्र के माध्यम से संत रविदास के जन्म, उनके आध्यात्मिक जीवन के साथ गृहस्थ जीवन की जानकारी होगी. संग्रहालय श्रद्धालुओं के लिए काफी इंटरएक्टिव होगा. इसमें संत के जीवन के बहुत से अनछुए पहलुओं की जानकारी होगी. संग्रहालय में भक्ति आंदोलन के उनके योगदान  के बारे में जानकारी संजोई जाएंगी. रैदास द्वारा दी गई शिक्षा,उपदेश और रचना को गैलरी में विशेष स्थान दिया गया है. ताकि आने वाली पीढ़ी उनके विचारों को जान सके. ग्राफिक्स व ऑडियो, वीडियो के माध्यम से उनके साहित्यिक संकलन को दर्शाया जाएगा. लैंडस्केपिंग के माध्यम से संग्रहालय को और खूबसूरत बनाया जाएगा, प्रशासनिक भवन, जन सुविधा के इस्तेमाल की चीजें. कैफिटेरिया, सोविनियर शॉप, श्रद्धालुओं के बैठने आदि के लिए उपयुक्त स्थान होगा.