सफाई देने पहुंचे थे सेंगर, नहीं मिले सीएम योगी
दुष्कर्म के आरोपों से घिरे उन्नाव के भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर सोमवार शाम शास्त्री भवन पहुंचे और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर अपनी सफाई देनी चाही, लेकिन मुख्यमंत्री उनसे नहीं मिले। बाद में पत्रकारों से विधायक ने कहा कि वह किसी भी तरह की जांच के लिए तैयार हैं।
…लेकिन सफल नहीं हो सके
कुलदीप सेंगर सोमवार शाम करीब चार बजे शास्त्री भवन स्थित पंचम तल पर पहुंचे और मुख्यमंत्री से मुलाकात की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो सके। चेहरे पर सामान्य भाव लेकर मुख्यमंत्री सचिवालय से बाहर निकले विधायक ने फिर पत्रकारों के समक्ष दो पेज में चौदह बिंदुओं पर टाइप अपना सफाईनामा पेश किया।उन्होंने कहा कि दुष्कर्म के आरोप झूठे हैं।
also read : भाजपा विधायक के भाई की हुई गिरफ्तारी, साथियों समेत दर्ज होगी FIR
पूरी कहानी मनगढ़ंत है। किशोरी के चाचा उन्हें बदनाम करने के लिए ऐसे आरोप लगवा रहे हैं। विधायक ने कहा कि पूरे प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए। एक सवाल के जवाब में विधायक ने कहा कि किसी आरोप में नाम आने से कोई इस्तीफा देता है क्या? उन्होंने कहा कि किशोरी व उसके परिवार को रविवार को लखनऊ लाया गया था।
मैं न मुख्यमंत्री से मिलने आया था
जो लोग लाए थे उनके भी मोबाइल नंबर व अन्य तथ्यों की जांच हो जाए, तो सब सामने आ जाएगा। विधायक ने कहा कि इसके पीछे जो हैं, वे अपराधी हैं।ख्यमंत्री द्वारा बुलाए जाने के सवाल पर विधायक ने कहा कि मैं न मुख्यमंत्री से मिलने आया था, न मुख्यमंत्री ने बुलाया था।
उन्होंने बताया कि वह क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर पंचम तल पर मुख्यमंत्री सचिवालय के अफसरों से मिलने गए थे। योगी से विधायक की मुलाकात के सवाल पर मुख्यमंत्री के सलाहकार मृत्युंजय कुमार ने कहा कि विधायक से मुख्यमंत्री मिले ही नहीं।
दैनिक जागरण
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)