विधायक अमनमणि त्रिपाठी गिरफ्तार

विधायक अमनमणि त्रिपाठी समेत आठ गिरफ्तार, सीएम योगी के नाम का किया दुरूपयोग

0

महाराजगंज जिले की नौतनवा विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक अमनमणि त्रिपाठी ने सीएम योगी के पिता स्वर्गीय आनंद सिंह बिष्ट के पितृ कार्य के नाम पर उत्तराखंड में लॉकडाउन का उल्लंघन किया है। 

विधायक को उनके 10 अन्य साथियों के साथ में टिहरी जिले के मुनीकीरेती थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया। हालांकि, इसके बाद उन्हें निजी मुचलके पर रिहा कर दिया गया।

बिजनौर पुलिस ने प्रेस नोट जारी कर दी जानकारी

वहां से लौटते समय बिजनौर पुलिस ने विधायक व उनके 7 साथियों को गिरफ्तार कर लिया है, अब उन्हें जेल भेजा जाएगा।

क्या है मामला-

पुलिस के मुताबिक, विधायक ने जो पत्र दिखाया, उसमें उन्होंने यूपी के सीएम आदित्यनाथ के पिता के पितृ कर्म के लिए बदरीनाथ-केदारनाथ जाने की बात कही थी।

वहीं दूसरी ओर यूपी सरकार के प्रवक्ता ने विधायक अमनमणि त्रिपाठी के उत्तराखंड राज्य जाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा अधिकृत किए जाने के सम्बन्ध में आए समाचार को असत्य, भ्रामक एवं आधारहीन बताया।

उत्तराखंड पुलिस के अनुसार रविवार को यह सभी लोग तीन कारों में सवार होकर बदरीनाथ आ रहे थे। चमोली जिले की सीमा पर चेकिंग के दौरान पुलिस और प्रशासन की टीम ने इन्हें आगे जाने से रोका और वापस भेज दिया। टिहरी जनपद स्थित मुनीकीरेती में लॉकडाउन का उल्लंघन करने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा भी दर्ज किया गया है।

पुलिस अधीक्षक यशवन्त सिंह चौहान ने बताया कि विधायक अमनमणि त्रिपाठी समेत 10 लोगों को चमोली जिले की सीमा में प्रवेश करने की अनुमति इसलिए नहीं दी गई, क्योंकि अभी बदरीनाथ के कपाट खुले ही नहीं हैं।

यह भी पढ़ें: रायबरेली : कांग्रेस विधायक अदिति सिंह की गाड़ी पलटी, बाल-बाल बची

यह भी पढ़ें: अमनमणि की शिकायत करने पर योगी ने पीड़ित को लगाई फटकार

[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More