Mission 2024: कांग्रेस ने UP में बढ़ाई मजबूती, नई कार्यसमिति बनाई…
इन्हें मिली उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी...
यूपी: देश में आगामी होने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस, बीजेपी समेत सभी राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंकनी
शुरू कर दी है. चुनावों को देखते हुए सभी दलों ने चुनावी मुद्दों के साथ जातीय और सामाजिक समीकरणों को ध्यान में रखते हुए उम्मीदवारों के चयन करना शुरू कर दिया है. इसी बीच कल देर रात यूपी कांग्रेस ने देश के सबसे ज्यादा लोकसभा सीटों वाले राज्य में अपनी नई कार्यकारिणी घोषित कर दी है.
-जातीय समीकरण का रखा गया ध्यान
कांग्रेस कि नई कार्यकारिणी समिति में जातीय समीकरण का ध्यान रखते हुए 16 उपाध्यक्ष, 38 महासचिव और 85 सचिवके नामों की घोषणा की गई है. इसके अलावा सरिता पटेल को महासचिव और अर्चना राठौर, पूर्वी वर्मा को सचिव की जिम्मेदारी सौंपते हुएकुल तीन महिलाओं को प्रदेश कार्यकारिणी में जगह दी गई है. बता दें कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय इस नई कार्यकारिणी के साथ आगामी
लोकसभा चुनाव में उतरेंगे.
इन्हें मिली उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी…
कांग्रेस की इस नई कार्यकारिणी में सोहिल अंसारी, विश्वविजय सिंह, मकसूद खान, संजीव दरियाबादी, आलोक प्रसाद और शरद मिश्रा को उपाध्यक्ष बनाया गया है. इसके साथ ही राहुल राय, राघवेंद्र सिंह, पं. राज कुमार रावत, मनीष मिश्रा, सुशील पासी, विदित चौधरी, प्रेम प्रकाश अग्रवाल, केशव चंद यादव, रिजवान कुरैशी, दिनेश कुमार सिंह को प्रदेश उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
ये बनाए गए महासचिव…
वहीं अनिल यादव, विवेकानन्द पाठक, राहुल रिछारिया, अंशू तिवारी, जेपी. पाल, सरिता पटेल,देवेन्द्र सिंह, मुकुंद तिवारी और मनीन्द्र मिश्रा को महासचिव नियुक्त किया गया है. इसके अलावा जयकरन वर्मा, धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू, राम किशुन पटेल, योगेन्द्र मिश्रा, सैफ अली नकवी, अभिमन्यु सिंह और सुभाष पाल को भी महासचिव बनाया गया है. कुमुद गंगवार, ओमवीर यादव, कनिष्क पाण्डेय, परवेज अहमद छर्रा, कौशलेन्द्र यादव, मुकेश धनगर, सुबोध शर्मा, सचिन चौधरी और तुक्कीमल खटिक को भी महासचिव की जिम्मेदारी मिली है.
आरिफ अब्दुल्लाह, मिथुन त्यागी को मिली बड़ी जिम्मेदारी..
वहीं कांग्रेस नेता ईश्वर दयाल पासवान, अर्चना राठौर, विनीत पराशर वाल्मीकि, तनवीर सफदर, सिकन्दर वाल्मीकि, अजीत यादव, पुरुषोत्तम नागर, राहत खलिल और मुदस्सिर जमां को सचिव नियुक्त किया गया है. इसके अलावा आरिफ अब्दुल्लाह, मिथुन त्यागी, पंकज तेजानिया, अनीस रिसाल अंसारी, अशोक सैनी, सुखराज चौधरी, योगी जाटव, देव रंजन नागर, रेहान पाशा, विशाल वशिष्ठ, रंजन शर्मा, अनीस खान और नादिर सलीम भी सचिव बने हैं. अनिल भारती, मनोज यादव, मसूद अंसारी, दिलीप निषाद, सच्चिदानंद पांडे, संतोष कटाई, कैलाश चौहान और आनन्द राय को भी सचिव बनाया गया है.
सभी मजदूर हैं सुरक्षित, एक माह तक रहना पड़ सकता है टनल में
इसके अलावा ज्ञानेन्द्र पांडेय मिन्टू, फिरोज खान, पूर्वी वर्मा, आदर्श पटेल, सुभाषराजवंशी, संजीव पाण्डेय, भगवान दास कोरी, मनीराम
कुशवाहा, राजीव लोचन निषाद को सचिव बनाया गया है. साथ ही कांग्रेस नेता संतराम नीलांचल, मो. राशिद, हरदीप निषाद,सुरेश चन्द साहनी, अमर पासवान, डा. शहजाद आलम, राना शिवम सिंह, सुरेन्द्र कुशवाहा, अतुल सिंह और त्रिलोकी नाथ तिवारी को सचिव की जिम्मेदारी मिली है. इसी क्रम में बलराम गुप्ता, अनुज मिश्रा, राहुल राय प्रजापति, बृजराज अहिरवार, बलवन्त सिंह राजपूत, प्रेम नारायण पाल, सागर सिंह और अशोक निषाद को भी सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है.