बनारस में सपा विधायक से बदसलूकी, टोलकर्मियों पर गुंडागर्दी का आरोप
वाराणसी: चौबेपुर में टोल प्लाजा कर्मियों की दबंगई का मामला प्रकाश में आया है. टोलकर्मियों ने वाराणसी के शिक्षक, विधायक व पूर्व नेता विरोधी दल लालबिहारी यादव को एक घंटे तक कैथी टोल प्लाजा पर रोके रखा था. उनकी कार के आगे बैरियर लगा कर जबरन टोल वसूलने की कोशिश की गई. विधायक के परिचय और वाहन पास को दरकिनार कर उनसे बदसलूकी की. शिक्षक विधायक की तहरीर पर चौबेपुर पुलिस ने घटना के 18 दिन बाद जबरिया वसूली के प्रयास और धमकी देने के आरोप में केस दर्ज किया है. यह मामला 11 अक्टूबर की रात का है। पुलिस ने टोल प्लाजा के फुटेज चेक करने और छानबीन के बाद सोमवार को कार्रवाई की है.
Also Read : बनारस: प्याज के दाम ने निकाले आंसू, टमाटर ने भी तरेरी आंख
आजमगढ़ के विशुनपुर के मूल निवासी लाल बिहारी यादव समाजवादी पार्टी के वाराणसी क्षेत्र से एमएलसी हैं. वह लखनऊ में डालीबाग के ए ब्लाक बहुखण्डी मंत्री आवास में रहते हैं और विगत 11 अक्टूबर की रात वाराणसी से अपने घर आजमगढ़ के विशुनपुर जा रहे थे.
चौबेपुर टोल प्लाजा पर पहुंचते ही टोलकर्मियों ने कार के आगे बैरियर लगा दिया. चालक ने विधायक का परिचय दिया, लेकिन कर्मी टस से मस नहीं हुए और टोल मांगने पर अड़ गए. विधायक ने भी अपना परिचय दिया, वाहन पर सचिवालय के पास का हवाला भी दिया लेकिन इसके बावजूद कर्मचारी नजरंदाज करते रहे और वाहन के सामने दूसरा बैरियर भी लगा दिया. इसके बाद विधायक ने चौबेपुर पुलिस को सूचना दी. इस दौरान रात एक बजे तक कर्मचारी परेशान करते रहे. एमएलसी की तहरीर के मुताबिक टोलकर्मियों ने उनके विशेषाधिकार का हनन किया. नाजायज टोल टैक्स के नाम पर जानलेवा हमले के इरादे से पास आए और विवाद शुरू कर दिया. इस दौरान उन्होंने वाहन का शीशा बंद कर खुद को बचाया. विधायक की ओर से मामले का फोटो और वीडियो भी बनाया गया था जिसे तहरीर के साथ पुलिस को सौंपा गया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.