नाबालिग से दुष्कर्म, धमकी और पाक्सो एक्ट के आरोपित और 25 हजार के इनामिया आरिफ अंसारी को जैतपुरा पुलिस ने जलालीपुरा रेलवे क्रासिंग के पास से गिरफ्तार कर लिया. पीड़िता के परिवारवालों ने उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कराया था. मुकदमा दर्ज होने के बाद से आरिफ फरार था. पुलिस प्रशासन ने उसकी गिरफ्तारी के लिए 25 हजार रूपये का इनाम घोषित किया था.
Also Read: BHU में 31 अगस्त को वार्षिक सम्मेलन में जुटेंगे देश-विदेश के 600 सर्जन
पुलिस के अनुसार आरोपित आरिफ अंसारी जैतपुरा थाना क्षेत्र के ही सरैया पक्के महाल का निवासी है. उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही वह फरार चल रहा था. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम ने उसके घर और ठिकानों पर दबिश दी लेकिन नही मिला. इसके बाद उस पर इनाम घोषित करने की कार्रवाई हुई. इधर, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपित आरिफ जलालीपुर रेलवे क्रासिंग के पास मौजूद है और कहीं भागने की फिराक में है. इसके बाद पुलिस मुखबिर को लेकर मौके पर पहुंची. मुखबिर ने जैसे ही इशारा किया पुलिस टीम ने घेरकर उसे पकड़ लिया. इसके बाद पुलिस ने कोर्ट में प्रस्तुत करने के बाद उसे जेल भेज दिया.
युवा सिपाही का निधन, पिछले साल मई माह ही हुई थी शादी
पुलिस लाइन में तैनात सिपाही रितेश कुमार का लम्बी बीमारी के बाद निधन हो गया है. वह वाराणसी कमिश्नरेट के पुलिस लाइन में तैनात थे. रितेश लंबे समय से बीमार थे, लेकिन बीमारियों से लड़ते हुए रितेश अपने कर्तव्यों का पालन करते रहे. रितेश की तबियत बिगड़ने पर उन्हें बीएचयू ले जाया गया जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई.रितेश कुमार मूलरूप से आजमगढ़ के आदिलपुर (जहानागंज) के रहने वाले थे. वह अपने पिता बिरजू नाथ के इकलौते पुत्र थे. रितेश की छोटी बहन है. रितेश की पिछले वर्ष मई माह में शादी हुई थी. पति के निधन की सूचना मिलते ही पत्नी चंचल की हालत बदहवासों जैसी हो गई.कच्ची गृहस्थी में रितेश की मौत ने सबको झंकझोर दिया है.
Also Read: कानूनी रोक के बाद भी क्यों होता है पॉलीग्राफी टेस्ट…?
परिवार के इकलौते पुत्र थे रितेश
रितेश कुमार पिछले 6 माह से बीमार चल रहे थे. 15 अगस्त से 20 दिन की छुट्टी पर घर गए थे. सोमवार को अचानक तबियत खराब होने से परिजन उन्हें लंका स्थित निजी अस्पताल पहुंचे. चिकित्सकों की सलाह पर उन्हें बीएचयू अस्पताल ले जाया गया. उपचार के दौरान रितेश ने दम तोड़ दिया. पुलिस लाइन के पहले रितेश भेलूपुर थाने में तैनात रहे. उनके निधन की सूचना मिलते ही पुलिसकर्मियों में शोक की लहर दौड़ गई.