बीते 24 घंटों में कोरोना के 601 मामले : स्वास्थ्य मंत्रालय

देश में अबतक 75,000 लोगों की जांच की गई : आईसीएमआर

0

Ministry of Health ने शनिवार को कहा कि गत 24 घंटे में कोरोनावायरस संक्रमण के 601 मामले सामने आए हैं।

अबतक 75,000 लोगों की जांच की गई

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) ने शनिवार को कहा कि कोरोनावायरस के खतरे को देखते हुए देश में अबतक 75,000 लोगों की जांच की गई है। –आईएएनएस

भारत में अब तक कोरोना के 2,902 मामले

Ministry of Health के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि भारत में अब तक कोरोना के 2,902 मामले सामने आए हैं। कल से अब तक कोरोना के 601 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं और 12 लोगों की मौत हुई है। वहीं, दिल्ली में तब्लीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल होने वाले 51 वर्षीय कोरोना वायरस से संक्रमित रोगी का आज तमिलनाडु में निधन हो गया। राज्य में अब तक कोरोना वायरस के 411 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 364 तब्लीगी जमात में शामिल हुए थे। राज्य Ministry of Health ने इसकी जानकारी दी है।Ministry of Health के अनुसार अब तक भारत में कोरोना वायरस (COVID-19) से 2,902 लोग संक्रमित हो गए हैं। इनमें से 2,650 लोगों का इलाज जारी है। 183 लोग ठीक हो गए हैं। वहीं 68 लोगों की मौत हो गई है। पिछले 12 घंटे में 355 मामले सामने आए हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार विश्व के 207 देशों में 9,76,249 मामले सामने आ गए हैं। 50,489 लोगों की मौत हो गई है।

कोरोना के 1023 मामले तब्लीगी जमात से जुड़े

Ministry of Health ने बताया कि अब तक हमने 17 राज्यों में 1023 कोरोना के पॉजिटिव मामले तब्लीगी जमात से जुड़े पाए हैं। देश में कुल मामलों में से लगभग 30 फीसद लोग एक विशेष स्थान से जुड़े हैं।

कोरोना पीड़ितों के 42 फीसद मामले 21 से 40 वर्ष की आयु के बीच

Ministry of Health के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि देश में कोरोना वायरस से पीड़ित नौ फीसद लोग 0-20 वर्ष की आयु के हैं, 42 फीसद पीड़ित 21-40 वर्ष की आयु के हैं, 33 फीसद मामले 41-60 वर्ष की आयु के रोगियों के हैं और 17 फीसद कोरोना पीड़ित 60 वर्ष की आयु पार कर चुके हैं।

अब तक भारत में 68 लोगों की मौत

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि भारत में अब तक कोरोना के 2,902 मामले सामने आए हैं। कल से अब तक कोरोना के 601 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं और 12 लोगों की मौत हुई है। कोरोना से पूरे देश में अब तक कुल मौतों की संख्या 68 हो गई है। 183 लोगों को कोरोना के इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है।

[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

यह भी पढ़ें: शाहरुख खान को ‘Excellence in Cinema’ अवार्ड

यह भी पढ़ें: शाहरुख खान ने IPL 2020 पर दिया बड़ा अपडेट, कही ये बात

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More