रक्षा मंत्रालय में सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए काम की खबर है। रक्षा मंत्रालय में कुल 458 रिक्तियों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। रोजगार समाचार 10 से 16 जुलाई 2021 सप्ताह में प्रकाशित भर्ती विज्ञापन के अनुसार ट्रेड्समेन मेट, जेओए, मैटेरियल असिस्टेंट, एमटीएस, फायरमैन, 255 (आई) एबीओयू ट्रेड्समैन मेट के पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें- बैंकों में 5858 क्लर्क भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, आज से करें आवेदन
ऐसे करें आवेदन
आवेदन के इच्छुक व योग्य उम्मीदवार भारतीय सेना के भर्ती पोर्टल, indianarmy.nic.in पर अप्लीकेशन फॉर्म भरकर आवेदन कर सकते हैं। पूर्ण रूप से भरे गये आवेदन को मांगे गये डॉक्यूमेंट्स के साथ विज्ञापन में दिये गये पते पर ऑफलाइन जमा कराना होगा। आवेदन जमा कराने की आखिरी तारीख विज्ञापन प्रकाशन की तिथि से दिनों के भीतर यानि 30 जुलाई 2021 निर्धारित की गयी है। ये आवेदन कमांडेंट, 41 फील्ड एम्यूनिशन डिपो, पिन – 909741। आवेदन साधारण डाक या पंजीकृत डाक या स्पीड पोस्ट से ही जमा कराए जा सकते हैं।
रिक्तियों की संख्या और योग्यता
- ट्रेड्समेन मेट (पहले मजदूर), 330 पद – 10वीं पास
- जेओए (पहले एलडीसी), 20 पद – 12वीं पास
- मैटेरियल असिस्टेंट (एमए), 19 पद – स्नातक या मैटेरियल मैनेजमेंट में डिप्लोमा
- एमटीएस, 11 पद – 10 पास
- फायरमैन, 64 पद – 10वीं पास
- 255 (आई) एबीओयू ट्रेड्समैन मेट (पहले मजदूर), 14 पद – 10वीं पास
आयु सीमा
सभी पदों के लिए उम्मीदवारों की आयु आवेदन की आखिरी तारीख को 18 वर्ष से कम और 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में सरकार के नियमानुसार छूट का भी प्रावधान है, अधिक जानकारी के लिए भर्ती विज्ञापन देखें।
ये भी पढ़ें- मेट्रो में मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर के सहित कई पदों पर निकली वैकेंसी, 13 जुलाई तक करें आवेदन
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)