बाल उत्सव में बच्चों ने मचाया धमाल, डांस में किया कमाल
खचाखच भरा ऑडिटोरियम, एक से बढक़र एक फिल्मी गीतों की धुन और डांस पे चांस मारते बच्चे। बीते बुधवार को ये दृश्य बाल्मीकि रंगशाला, संगीत नाटक अकादमी में उन्नीसवें बाल उत्सव के तीसरे दिन की शानदार सफलता की गवाही दे रहा था। सैकड़ों बच्चे अपने अभिभावकों के साथ बाल उत्सव में पहुंचे और मंच से अपने हुनर का जलवा दिखाया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पवन सिंह चौहान, विशिष्ट अतिथि पंडित आदित्य द्विवेदी और सर्च फाउण्डेशन के संस्थापक अध्यक्ष सर्वेश अस्थाना और सचिव डॉ० पंकज श्रीवास्तव की विशेष उपस्थिति में बाल उत्सव में दर्जनों विद्यालयों के बच्चों ने सोलो डान्स फिल्मी, ड्यूट डान्स, फोक डांस, ग्रुप डांस और भारतीय शास्त्रीय नृत्य की प्रतियोगिता में अपने प्रतिद्वन्दियों को मात देने की कोशिश की।
29 अगस्त को वितरित किया गया पुरस्कार:
बीते बुधवार को बाल उत्सव के बाद गुरुवार 29 अगस्त को सुबह 9 बजे जल सरंक्षण को समर्पित बाल उत्सव का पुरस्कार वितरण और समापन समारोह संत गाडगे ऑडिटोरियम में किया गया। जिसमें बतौर अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह और स्वाति सिंह की उपस्थिति रही।
इससे पहले बुधवार को सोलो डान्स फिल्मी प्री के सब जूनियर वर्ग में नन्हें-मुन्ने बच्चों ने सभी का दिल जीत लिया। इस ग्रुप के बच्चों ने छोटी सी उमर में लग गया रोग.. मैं मायके चली जाऊंगी तुम देखते रहियो.. और मुक़ाबला-मुकाबला.. जैसे फिल्मी गीतों पर डांस किया।
बाल्मीकि रंगशाला ( संगीत नाटक अकादमी परिसर ) लखनऊ गोमती नगर में सर्च फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम "बाल उत्सव 2019" में मुख्य अतिथि के तौर पर जाना हुआ | कार्यक्रम में बच्चो एवं अन्य उपस्थित आदरणीय महानुभावो को सम्मानित, प्रोत्साहित करके उनके सम्मुख अपने विचार रखेंl pic.twitter.com/6qou7t3N7W
— Swati Singh (@bjpswatisingh) August 29, 2019
वहीं, जूनियर वर्ग में प्रतिभागियों ने संदेशे आते हैं हमें तड़पाते हैं..जैसे गीतों पर ठुमके लगाए तो युगल नृत्य के बच्चों ने तू लौंग मैं इलाइची.. जैसे सदाबहार गीतों पर धमाल मचाया।
सोलो डांस की प्रतियोगिता में सिद्धि मिश्रा, रिदम गुप्ता, संचयिता, सताक्षी सिंह, वर्णिका श्रीवास्तव, दीपा शर्मा, आरिका सक्सेना, यथार्थ, श्रद्धा सिंह, विद्यांशी, अदिति सिंह, शानवी मौर्य, आकृति गुप्ता, आरोही, नाहित, तन्वी झा, अन्वी यादव, तविशा सिन्हा, आन्या खेतान, हर्षिका, प्रगति, आद्या मिश्रा, प्रथक प्रताप, अनन्या चौबे, आराधना मिश्रा, आदित्य मृदुल, इशिता मिश्रा, अखिलेस्वरी, वरण्या मेहरोत्रा, वंशिका शुक्ल, प्रियशा मेहरा, विदुषी मित्तल, आध्वी चौधरी, अनिका गुप्त, प्रशिद्धि रावत, आराध्या अग्रवाल, आरोही यादव, प्रख्या सिंह, मायरा कालरा, भाव्या शुक्ला, आरव कश्यप, मान्यता, आराध्या वाधवा, दिशा धमीजा, उर्वी कोहली, आदिर्शा तिवारी, पलक, अभय सिंह चौहान आदि बच्चों ने नृत्य के माध्यम से अपनी अदभुत प्रतिभा का परिचय देकर निर्णायकों को आश्चर्यचकित कर दिया था ।
ये भी पढ़ें: वाराणसी: ठेकेदार की आत्महत्या मामले में सात लोगों के ख़िलाफ़ दर्ज हुआ मुकदमा