Milk Price hike: लगातार दूसरे महीने मदर डेयरी मिल्क के दामों में इजाफा, जानें नई कीमतें
अगर आप भी करते है मदर डेयरी दूध का इस्तेमाल करते है तो ये खबर आप के लिए है. चूंकि मदर डेयरी ने अपने दूध के दामों में इजाफा किया है. कंपनी ने दूध को 2 रुपए प्रति लीटर महंगा करने का ऐलान किया है. बता दें कि ये नई कीमत मंगलवार यानी कि कल से लागू हो जाएंगी. मदर डेयरी का दूध 2 रुपए प्रति लीटर की दर से महंगा किया गया है. ये नए प्राइस मदर डेयरी के दूध के सभी वेरिएंट्स पर लागू होंगे. इसमें फुल क्रीम, टोंड और डबल टोंड सभी तरह के दूध वेरिएंट्स शामिल हैं. बता दें कि इस साल में मदर डेयरी ने पांचवीं बार दूध के दाम बढ़ाए हैं.
ये बताई वजह
मदर डेयरी ने इस कीमत वृद्धि के लिए दूध उत्पादक किसानों से इसकी खरीद की लागत बढ़ने को वजह बताया है. कंपनी ने कहा कि पिछले साल की तुलना में इस साल दूध की खरीद लागत करीब 24 प्रतिशत तक बढ़ गई है. कंपनी ने कहा, ‘‘मिल्क इंडस्ट्री के लिए यह एक अप्रत्याशित साल रहा है. हमें त्योहारों के बाद भी उपभोक्ताओं और संस्थानों दोनों से ही मांग में तेजी देखने को मिल रही है. वहीं, कच्चे दूध की खरीद दिवाली के बाद भी तेजी नहीं पकड़ पाई है.’’
फुल क्रीम से लेकर टोंड मिल्क के बढ़े दाम
मदर डेयरी ने फुल क्रीम वाले दूध में 2 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है और अब फुल क्रीम की कीमत बढ़कर 66 रुपए प्रति लीटर हो गई है. इसके अलावा टोंड मिल्क की कीमत जो पहले 51 रुपए प्रति लीटर हुआ करती थी, वो अब 53 रुपए प्रति लीटर हो गई है. वहीं डबल टोंड मिल्क की कीमत 45 रुपए से बढ़कर 47 रुपए हो गई है.
बता दें कि इससे पहले भी कंपनी कई बार दूध के दामों में इजाफा कर चुकी है. कंपनी ने पिछली बार नवंबर महीने में फुल क्रीम दूध के दाम 1 रुपए और टोकन वाले मिल्क के दाम 2 रुपए प्रति लीटर की दर से दूध की कीमतों में इजाफा किया था. उस समय भी दिल्ली-एनसीआर में दाम बढ़ाए थे.
Also Read: लोन फ्रॉड केस में वीडियोकॉन के फाउंडर को CBI ने किया गिरफ्तार, जानिए कौन हैं Venugopal Dhoot