माइक्रोसॉफ्ट के नए चैटबोट ने कुरान को बताया बेहद हिंसक ग्रंथ
आर्टिफिशिलय इंटेलिजेंस (एआई) से लैस माइक्रोसॉफ्ट के एक नए चैटबोट ने कुरान को ‘बेहद हिंसक’ बताकर विवाद छेड़ दिया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, माइक्रोसॉफ्ट के चैटबोट ‘जो’ राजनीति व धर्म पर चर्चा करने से बचेगा, क्योंकि इसने हाल में एक उपयोगकर्ता से कहा कि कुरान ‘बेहद हिंसक’ है।
माइक्रोसॉफ्ट ने कहा कि उसने इस तरह के व्यवहार को रोकने के लिए कदम उठाए हैं और ‘जो’ द्वारा इस तरह की प्रतिक्रिया दुर्लभ है। बातचीत शुरू करने के चौथे संदेश में ही जो की तरफ से कुरान को लेकर यह बात सामने आई। ऐसा लगता है कि माइक्रोसॉफ्ट को अभी भी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
बजफीड की रिपोर्ट के मुताबिक, “कंपनी की पिछली चैटबोट ‘टे’ तब विवादों के घेरे में आ गया था, जब मार्च में वह बदजुबानी, जातिवादी टिप्पणी करने, भड़काने वाले उत्तेजक बयान देने जैसी बदमाशी तक चला गया था।”
Also read : ददुआ नहीं, दस्यु ललित पटेल का आतंक, तीन को जिंदा जलाया
मुद्दे के बावजूद माइक्रोसॉफ्ट ने कहा है कि नए बोट की उन्नति को लेकर वह बेहद खुश है और उसका इरादा बोट को संचालित करते रहने का है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)