मौसम विभाग ने दी खुशखबरी, बताया इस दिन से यूपी वालों को मिलेगी बारिश की सौगात….
UP Weather: बीते कई महीनों से भीषण गर्मी और लू झेल रहे यूपी वासियों के लिए मौसम विभाग की तरफ से बड़ी खुशखबरी आयी है, जिसके साथ ही मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश में समय से मानसून आने का अनुमान लगाया है, क्योंकि बंगाल की खाड़ी में हाल ही में हुई हलचल से ये आसार बने हैं . इससे पहले अगले दो दिन (15 और 16 जून) अधिकांश स्थानों पर प्रचंड लू और तपन जारी रहेगी और रात भी गर्म रहेगी. वही भारतीय मौसम विज्ञान केंद्र ने कहा कि, ”दक्षिणी-पश्चिमी मानसून की बंगाल की खाड़ी की शाखा अगले चार से पांच दिनों में पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, बिहार तक पहुंच सकता है, इसके बाद बिहार के रास्ते गोरखपुर या वाराणसी से मानसून उत्तर प्रदेश में दाखिल होगा”
19-20 जून से शुरू होगी बारिश
प्रदेश में मानसून से पहले बारिश का सिलसिला भी 19 से 20 जून से शुरू होने का अनुमान है. इससे पहले 17-18 जून को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कई स्थानों पर और पूर्वी उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ 30 से 40 किमी/घंटे की रफ्तार से आंधी भी आ सकती है. शुक्रवार को उत्तर प्रदेश पूरी तरह से गर्म था. दिन में राज्य के अधिकांश भागों में 44 से 45 डिग्री सेल्सियस का तापमान था. प्रदेश में दिन का तापमान 46.9 डिग्री सेल्सियस था, जबकि कानपुर और प्रयागराज में 46.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा झांसी में 45.6, वाराणसी में 45.9, मथुरा-वृंदावन में 45.2, लखनऊ में 45.3 और सुल्तानपुर में 45.4 डिग्री सेल्सियस था.
बिहार में इस दिन दस्तक देगा मानसून
वही यूपी से सटे बिहार में मानसून 17 और 18 जून को आ सकता है. बिहार में मानसून के प्रसार के लिए उपयुक्त मौसम बन रहा है. पछुआ कम हो गयी है और पुरवा अपने पैर पसारे रही है. यही कारण है कि, लोग पसीने की गर्मी से दो-चार हो रहे हैं. शाम की हल्की हवा कुछ राहत देती है. यह मौसम मानसून की आहट है.बिहार में किशनगंज और पूर्णिया के मार्ग से मानसून का आगमन होता है, पिछले दो दिनों से यहां औसत बारिश हुई है.
बादल का प्रसार बढ़ने से अधिकतम तापमान घट गया है. वही मौसम विभाग का कहना है कि, अगले 3-4 दिनों के दौरान मानसून महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश और उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी के कुछ हिस्सों, पश्चिम बंगाल के गंगा के मैदानी क्षेत्रों के कुछ हिस्सों में उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल के शेष हिस्सों और बिहार के कुछ हिस्सों में आगे बढ़ने के लिए अनुकूल हो जाएगा.
Also Read: Horoscope 15 june 2024: मुश्किलों से भरा रहेगा मेष और सिंह राशि का दिन, जानें अन्य राशियों का हाल
उत्तर बिहार में कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा हो रही है, इसलिए बादल लगातार फैल रहे हैं. 17 जून से बादल दक्षिण बिहार की ओर भी चले जाएंगे. यह मौसम विभाग ने बताया है कि, 15 और 16 जून को सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया और कटिहार के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम वर्षा होगी.