कन्या पूजन पर यातायात नियमों के पालन का संदेश, हेलमेट के साथ पूजा
वाराणसी में नवरात्रि का पावन पर्व चल रहा है और माता का आशीर्वाद पाने के लिए हर कोई हर रोज कोई न कोई अनुष्ठान करवा रहा है। परंपराओं के अनुसार कन्याओं का पूजन विशेष फलदाई होता है। यह वजह है कि रामकुंड स्थित श्री 1008 दैत्रावीर बाबा मंदिर स्थल पर कन्या पूजन का भव्य आयोजन किया गया जिसमें 11 कन्याओं को विधि विधान से पूजन आरती कर भोजन करवाया गया लेकिन इस पूजन में सबसे अनोखा और अलग तरीका दिखा ट्रैफिक नियमों के प्रति लोगों को अवेयर करने का। जिन 51 कन्याओं को भोजन व पूजन कर आशीर्वाद लिया गया। उनके आगे हेलमेट रखे गए थे। हेलमेट रखे जाने का मकसद सिर्फ इतना था कि लोग ट्रैफिक नियमों की अनदेखी न करें और मां का आशीर्वाद लेने के साथ ही अपनी जिंदगी को सुरक्षित रखने की दिशा में पहल करें।
ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूकता पैदा किया
दरअसल बीते लंबे वक्त से श्री श्री 1008 दैत्रावीर बाबा मंदिर पर नवरात्रि में कन्यापूजन का आयोजन किया जाता है। बड़ी संख्या में यहां पर कन्याओं का पूजन व उन्हें भोजन कर उनका आशीर्वाद लिया जाता है। लेकिन इस बार ट्रैफिक नियमों के प्रति सरकारी सख्ती को देखते हुए लोगों को इसके प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से कन्याओं के आगे हेलमेट रखकर उन्हें देवी दुर्गा के रूप में लोगों को आशीर्वाद देते हुए दिखाया गया है। आयोजकों का कहना था कि मां दुर्गा का आशीर्वाद भक्त कभी पा सकते हैं। जब वह सुरक्षित और सुरक्षित रहने के लिए गाड़ी चलाते वक्त का इस्तेमाल करना चाहिए इसलिए मां दुर्गा भी यही चाहती हैं कि उनके भक्त सुरक्षित तरीके से चले और उनकी सारी मनोकामनाएं पूर्ण करेंगी।
यह भी पढ़ें: बिहार के कई इलाकों में बाढ़ का कहर, हेलिकॉप्टर से गिराए गए खाने के पैकेट
यह भी पढ़ें: वंदे भारत एक्सप्रेस : अब दिल्ली से वैष्णो देवी की यात्रा सिर्फ 8 घंटे में, ट्रेन की खास बातें