पुरुष जूनियर एशिया कप 2024: भारत ने पाकिस्तान को 5-3 से रौंदा, पीएम मोदी ने टीम को दी बधाई…

0

पुरुष जूनियर एशिया कप 2024:  भारत ने बुधवार को पुरुष जूनियर एशिया कप हॉकी के फाइनल में पाकिस्तान को 5-3 से हराकर खिताब की हैट्रिक लगाई है. यह भारत का इस टूर्नामेंट में पांचवां खिताब था, इससे पहले भारत ने 2004, 2008, 2015 और 2023 में भी यह खिताब जीता था. कोविड-19 महामारी के कारण 2021 में यह टूर्नामेंट आयोजित नहीं हो सका था. भारत के लिए चार गोल करने वाले अराइजीत सिंह हुंडल का प्रदर्शन शानदार रहा है. हुंडल ने चौथे 18वें और 54वें मिनट में तीन पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदला और 47वें मिनट में एक मैदानी गोल किया. इसके अलावा भारत के लिए दिलराज सिंह ने 19वें मिनट में एक गोल किया था, वहीं पाकिस्तान के लिए सूफियान खान ने दो पेनल्टी कॉर्नर (30वें और 39वें मिनट) में गोल किए, जबकि हन्नान शाहिद ने तीसरे मिनट में एक मैदानी गोल किया.

पाकिस्तान ने की तेज शुरुआत

मुकाबले की शुरुआत पाकिस्तान ने शानदार तरीके से की और तीसरे मिनट में शाहिद के मैदानी गोल से बढ़त बनाई थी. हालांकि, भारत ने जल्द ही अपना पहला पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया और हुंडल ने पाकिस्तान के गोलकीपर के दाईं ओर से शक्तिशाली ड्रैग फ्लिक पर गोल दागकर स्कोर बराबर कर लिया. वही दूसरे क्वार्टर में भारत ने अपना खेल सुधारते हुए 18वें मिनट में दूसरा पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया, जिसे हुंडल ने गोल में बदला दिया. इसके तुरंत बाद दिलराज ने 19वें मिनट में शानदार मैदानी गोल किया और भारत को 3-1 की बढ़त दिलाई और पाकिस्तान ने 30वें मिनट में सूफियान के पेनल्टी कॉर्नर से स्कोर 2-3 किया और 39वें मिनट में एक और पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलकर स्कोर 3-3 कर दिया.

आखिरी क्वार्टर में हुंडल की निर्णायक भूमिका

अंतिम क्वार्टर में 47वें मिनट में भारत ने अपना तीसरा पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया, लेकिन पाकिस्तान के गोलकीपर मुहम्मद जंजुआ ने हुंडल के शॉट को बचा लिया. हालांकि, कुछ सेकंड बाद ही हुंडल ने एक शानदार मैदानी गोल दागकर भारत को फिर से बढ़त दिलाई. वहीं अंतिम 10 मिनट में भारत ने पाकिस्तान पर दबाव बढ़ाया और कुछ और पेनल्टी कॉर्नर हासिल किए. हुंडल ने एक बार फिर बेहतरीन वैरिएशन से गोल किया और भारत की 5-3 से जीत सुनिश्चित कर ली. इस जीत के साथ भारत ने पुरुष जूनियर एशिया कप का खिताब तीसरी बार अपने नाम किया है.

Also Read: साई और यूपी खेल विभाग मिलकर करेंगे सिगरा स्टेडियम का संचालन, शीघ्र होगा सहमति पत्र पर हस्ताक्षर

पीएम मोदी ने भारतीय टीम को दी बधाई

वही पुरुष जूनियर एशिया कप 2024 में हैट्रिक मारने वाली भारतीय टीम को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जीत की बधाई दी है, उन्होने इसको लेकर एक्स पोस्ट में लिखा है कि, ”हमारे हॉकी चैंपियनों पर गर्व है! यह भारतीय हॉकी के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है क्योंकि हमारी पुरुष जूनियर टीम ने जूनियर एशिया कप 2024 का खिताब जीता है. उनके बेजोड़ कौशल, अटूट धैर्य और अविश्वसनीय टीम वर्क ने इस जीत को खेल के इतिहास में दर्ज करा दिया है. युवा चैंपियनों को बधाई और उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं.”

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More