विहिप में फूट से तोगड़िया की कुर्सी पर मडंराया खतरा

0

विश्व हिंदू परिषद (VHP) के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया को लेकर वीएचपी में फूट पड़ती नजर आ रही है। मार्गदर्शक मंडल (फैसले लेने वाली वीएचपी की सबसे ताकतवर बॉडी) के एक अहम सदस्य ने कहा है कि मोदी सरकार और राजस्थान सरकार की तीखी आलोचना करने वाले प्रवीण तोगड़िया को जल्द ही उनके पद से हटा दिया जाएगा।

वीएचपी के वरिष्ठ नेता और मार्गदर्शक मंडल के अहम सदस्य स्वामी चिन्मयानंद ने कहा, ‘तोगड़िया ने अनुशासन को भंग किया है। जल्द ही उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा। वीएचपी में तोगड़िया अपनी जगह खो चुके हैं। यदि उन्हें संगठन से बाहर निकाल दिया जाता है तो वीएचपी के कई लोग खुश होंगे।’

‘तोगड़िया का वीएचपी से कोई रिश्ता नहीं’

उन्होंने कहा, ‘तोगड़िया को अब वीएचपी में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मार्गदर्शक मंडल की आम राय भी लगभग यही है। अब तोगड़िया का वीएचपी से कोई रिश्ता नहीं है।’ हालांकि, इलाहाबाद में आयोजित संत सम्मेलन में हिस्सा लेने आए वीएचपी के कुछ नेताओं ने प्रवीण तोगड़िया का समर्थन भी किया है। वीएचपी के महासचिव चंपत राय ने कहा, ‘कौन कहता है क तोगड़िया जी को संगठन से साइडलाइन कर दिया गया है। वह हमेशा हमारे और समाज के प्रिय रहेंगे।’

Also Read : बवाना कांड : चल रही हैं 50 हजार अवैध फैक्ट्रियां

माना जा रहा है कि प्रवीण तोगड़िया और भारतीय मजदूर संघ (बीएमएस) के महासचिव बृजेश उपाध्याय का मोदी सरकार व बीजेपी पर हमलावर होना राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) को रास नहीं आया है। संघ प्रवीण तोगड़िया और बृजेश उपाध्याय को उनके पदों से हटाने की तैयारी में जुटा है। साथ ही वीएचपी के इंटरनैशनल प्रेजिडेंट राघव रेड्डी भी संघ की लिस्ट में शामिल हैं।

संघ की नाराजगी की वजह से जा सकती है तोगड़िया की कुर्सी

सूत्रों का कहना है कि इन तीनों नेताओं की कार्यप्रणाली से सरकार को शर्मिंदगी उठानी पड़ी है और इस वजह से संघ का वरिष्ठ नेतृत्व इनसे नाराज चल रहा है। यह भी माना जा रहा है कि इन दो संगठनों के कार्यकर्ताओं के विशाल नेटवर्क का इस्तेमाल भी संघ की विचारधारा के प्रसार के लिए नहीं किया जा रहा है। अंदरूनी सूत्रों का कहना है कि फरवरी के अंत तक वीएचपी की कार्यकारी बैठक आयोजित की जाएगी। संघ यहां रेड्डी, तोड़गिया को उनके समर्थकों समेत हटाते हुए नए अध्यक्ष के निर्वाचन की कोशिश करेगा।

गौरतलब है कि अहमदाबाद में बेहोशी की हालत में मिलने के बाद प्रवीण तोगड़िया ने खुद यह बात स्वीकार की थी कि वह राजस्थान पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिए गायब हुए थे। तमाम कयासों के बीच आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रवीण तोगड़िया ने दावा किया कि राजस्थान पुलिस ने उनके एनकाउंटर की साजिश रची थी, इसलिए वह वीएचपी दफ्तर से गायब हो गए थे।

(साभार- नवभारत टाइम्स)

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More