महबूबा व सेना ने शोपियां हमले में शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि
दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में एक आतंकवादी हमले में मारे गए एक मेजर (Major) सहित दो सैनिकों को गुरुवार को सेना के साथ सीएम महबूबा मुफ्ती ने श्रद्धांजलि अर्पित की। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने कहा कि मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के साथ उप मुख्यमंत्री निर्मल सिंह, चिनार कॉर्प्स कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल जे.एस. संधू व प्रशासनिक अधिकारी व घाटी में संचालित हो रहे दूसरे सुरक्षा बलों ने मेजर कमलेश पांडेय व सिपाही तंजिन छुल्तिम को श्रीनगर के बदामी बाग छावनी में श्रद्धांजलि अर्पित की।
मेजर कमलेश पांडेय सेना में जून 2012 में हुए शामिल
रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने कहा, “उत्साही व साहसी अधिकारी मेजर कमलेश पांडेय सेना में जून 2012 में शामिल हुए थे। वे उत्तराखंड के अल्मोड़ा के निवासी थे। उनके परिवार में उनकी पत्नी व दो साल की बेटी है।”
रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने कहा, “शहीद सिपाही तंजिन छुल्तिम हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति से थे, वे सितंबर 2012 में सेना में शामिल हुए। उन्हें अपने सहयोगियों द्वारा एक अत्यधिक पेशेवर सैनिक व सच्चे देशभक्त के रूप में याद किया जाएगा। उनके परिवार में उनके माता-पिता हैं।”
Also read : मोदी ने प्रणब मुखर्जी को बताया पिता समतुल्य
पार्थिव शरीर का पैतृक स्थान पर पूरे सम्मान से होगा अंतिम संस्कार
कर्नल राजेश कालिया ने कहा कि दोनों सैनिकों के पार्थिव शरीर को उनके पैतृक निवास स्थान ले जाया जाएगा और पूरे सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।
कालिया ने कहा, “सेना शोक संतप्त परिवारों के साथ एकजुटता से खड़ी है और उनकी गरिमा व कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है।”
“उत्साही व साहसी अधिकारी मेजर कमलेश पांडेय सेना में जून 2012 में शामिल हुए थे। वे उत्तराखंड के अल्मोड़ा के निवासी थे। उनके परिवार में उनकी पत्नी व दो साल की बेटी है।” उन्हें अपने सहयोगियों द्वारा एक अत्यधिक पेशेवर सैनिक व सच्चे देशभक्त के रूप में याद किया जाएगा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)