इन दिनों सऊदी अरब की ग्रैंड मक्का मस्जिद के पूर्व इमाम शेख अदेल अल-कल्बानी सुर्खियों में हैं. इसका कारण है सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा उनका वीडियो. जिसमें ग्रैंड मक्का मस्जिद के पूर्व इमाम शॉर्ट कपड़े पहनकर हार्ले डेविडसन बाइक पर बैठे दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो को देखकर शेख अदेल अल-कल्बानी के ऊपर लोग भड़के हुए हैं. लोगों ने उनको ऐसा ना करने की नसीहत दी है.
दरअसल, ग्रैंड मक्का मस्जिद के पूर्व इमाम शेख अदेल अल-कल्बानी का एक छोटा सा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में शेख अदेल कुछ कहते हुए दिखाई दे रहे हैं. साथ में वो काफी महंगी बाइक हार्ले डेविडसन पर बैठे दिख रहे हैं. हालांकि, उन्होंने यह बाइक चलाई है या नहीं, इसके बारे में पता नहीं. लेकिन, देख कर तो ऐसा ही लग रहा है कि उन्होंने इसको राइड किया है.
शेख अदेल के इस वीडियो को कई यूजर्स ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. वीडियो में दिख रहा कि सफेद टी-शर्ट और हाफ जैकेट पहनकर शेख अदेल कल्बानी हार्ले डेविडसन बाइक पर बैठे हैं. जैकेट पर अमेरिकी झंडे सहित और भी कई प्रिंट हैं.
https://twitter.com/noor_shimary00/status/1549417954261012483?s=20&t=Vq8gHk7BrA9SVUQ_5ZD7gg
वीडियो के वायरल होते ही लोग उन पर भड़क गए. इतना ही नहीं, अल अरबिया की ऑनलइन रिपोर्ट के मुताबिक, अरब जगत में सोशल मीडिया पर बकायदा हंगामा भी फैल गया.
कुछ लोग शेख अदेल के कपड़ों पर आपत्ति जता रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि लगता है इमाम शालीनता और सभ्यता से दूर हो गए हैं. दूसरे यूजर ने लिखा कि यह कपड़े इस्लाम के अनुरूप नहीं है. हालांकि, कुछ लोगों ने इमाम का समर्थन भी किया है.