मैरी कॉम का गोल्डन पंच, प्रेसिडेंट्स कप में जीता गोल्ड
भारतीय मुक्केबाज़ एमसी मैरी कॉम ने 23वें प्रेसिडेंट्स कप के 51 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक जीत लिया है। इंडोनेशिया में आयोजित प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में मैरी कॉम ने ऑस्ट्रेलिया की एप्रिल फ्रैंक्स को 5-0 से हराया।
छह बार की वर्ल्ड चैम्पियन मैरी कॉम ने इस साल मई में इंडिया ओपन बॉक्सिंग टूर्नामेंट में भी स्वर्ण जीता था। हालांकि इसके बाद उन्होंने एशियन चैम्पियशिप में हिस्सा नहीं लिया था। उन्होंने प्रेसिंडेट कप में ओलिंपिक की तैयारियों के लिए हिस्सा लिया।
टोक्यो ओलिंपिक पर मैरी कॉम की नजर-
महिला विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप 7 सितंबर से 21 सितंबर तक रूस में होगी। मैरी कॉम की नजर 2020 टोक्यो ओलिंपिक में क्वालिफाई करने पर होगी। मैरीकॉम ने 2012 लंदन ओलिंपिक में कांस्य पदक जीता था। एशियन गेम्स में उनके नाम एक स्वर्ण और एक कांस्य पदक है। कॉमनवेल्थ गेम्स में भी उन्होंने एक स्वर्ण जीता है।
पुरुषों की 49 किलो वर्ग स्पर्धा में भारत के नीरज स्वामी ने स्वर्ण पदक जीता। ये नीरज के करियर का पहला स्वर्ण पदक है। अनंत प्रह्लाद ने 52 किलोवर्ग में स्वर्ण जीता। वहीं गौरव बिधूड़ी को 56 किलोवर्ग के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा।
यह भी पढ़ें: मेरी कॉम ने लगाया वर्ल्ड चैंपियनशिप खिताब का सिक्सर
यह भी पढ़ें: 128 महिलाओं को सीएम योगी देंगे ‘रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कार’
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)