हरियाणा में मायावती ने इस पार्टी से किया गठबंधन, सीएम का नाम भी खोला
हरियाणा में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा से पहले एक बार फिर बसपा सुप्रीमो मायावती ने बड़ा ऐलान किया है. इस बार मायावती हरियाणा विधानसभा चुनाव में इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगी. दोनों दलों के प्रतिनिधियों ने हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ में गठबंधन का औपचारिक एलान किया. इनेलो और बसपा के गठबंधन का मुख्यमंत्री चेहरा अभय चौटाला को बनाया गया है.
तीसरी बार हुआ गठबंधन…
गौरतलब है कि मायावती और अभय चौटाला के साथ यह तीसरी बार गठबंधन हुआ है. हरियाणा के कुल 90 विधानसभा सीटों में से इनेलो 53 और बहुजन समाज पार्टी 37 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. सबसे पहले वर्ष 1996 के लोकसभा चुनाव के दौरान इन दोनों दलों के बीच गठबंधन हुआ था. उस समय मायावती को एक सीट और इनेलो को चार लोकसभा सीट में जीत मिली थी.
दिल्ली में हुई थी दोनों नेताओं की मुलाकात…
बता दें कि दोनों नेताओं की मुलाकात दिल्ली में हुई थी. इस समय दोनों के बीच एक घंटे तक वार्तालाप हुई थी. कहा जा रहा है कि इसी बैठक में गठबंधन को लेकर सहमति बनी थी.
मायावती ने ‘एक्स’ पर दी जानकारी…
मायावती ने कहा है कि दोनों पार्टियों के नेताओं की नई दिल्ली में उनके निवास पर सफल वार्ता हुई. उसके बाद इनेलो के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला और बसपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आनंद कुमार, राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद और राज्य के प्रभारी रणधीर बेनीवाल ने प्रेस कांफ्रेंस में गठबंधन का ऐलान किया. बसपा प्रमुख ने कहा कि जनकल्याणकारी सरकार बनाने के संकल्प के साथ इस गठबंधन में एक-दूसरे को पूरा आदर-सम्मान देकर सीटों के बंटवारे में पूरी एकता और सहमति बन गई है. मुझे उम्मीद है कि यह आपसी एकजुटता जन आशीर्वाद से विरोधियों को हरा कर नई सरकार बनाएगी.
Mirzapur Season 3: शूटिंग डेस्टिनेशन बना काशी… त्रिपाठी कोठी और कालीन भैया की हवेली है अजमतगढ़ पैलेस
ये है दोनों पार्टियों की स्थिति…
गौरतलब है कि बसपा का सभी राज्यों की तरह हरियाणा में भी शुरुआत से कुछ जनाधार रहा है. लोकसभा चुनाव 2019 में बसपा को 3.65 प्रतिशत वोट मिले थे. वहीं विधान सभा चुनाव 2019 में वोट प्रतिशत 4.41 था. वहीं इनेलो का विधान सभा चुनाव में 2.44 प्रतिशत और लोकसभा चुनाव में 1.9 प्रतिशत था. लोकसभा चुनाव 2024 में बसपा का वोट प्रतिशत 1.28 प्रतिशत तो इनेलो का 1.74 प्रतिशत रहा.