मायावती भ्रष्टाचार की जननी हैं- सिद्धार्थनाथ सिंह
बसपा सुप्रीमो मायावती उत्तर प्रदेश में स्वास्थ सुविधाओं को ध्वस्त करने की जनक है। ये बयान प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्धनाथ सिंह ने वाराणसी में दिया। बसपा सुप्रीमो मायावती को एनएचआरएम घोटाले की आर्किटेक्ट बताते हुए स्वास्थ मंत्री ने बताया कि प्रदेश में बुआ और बबुआ अपने 5 साल के शासन काल में कोई सुधार नहीं कर पाए और अब भाजपा को सीख दे रहे हैं जो शोभा नहीं देता है।
पूर्वांचल दौरे पर वाराणसी पहुंचे स्वास्थ मंत्री ने मायावती के ट्वीट के जवाब देते हुए मीडिया से बताया कि नीति आयोग ने जो आंकड़े जारी किए है वो 2017 के है जिस साल हमारी सरकार बनी थी। और उसके अंदर जो 23 में से 15 बिंदु पर हम लोगों ने सुधार किया था। बाकी के 8 बिंदुओं पर जब 2018 के आंकड़े जारी होंगे तो उसमें निश्चित तौर पर सुधार दिखेगा। वहीं दूसरी ओर ये भी बताया कि जब विरासत में खराब व्यवस्था मिलती है तो उसे सुधारने का सबक मायावती को बीजेपी से लेना चाहिए।
यह भी पढ़ें: लालू का दावा, इस्तीफा देकर BJP के जाल में फंस जाएंगे राहुल गांधी
बंगाल में परिवर्तन का हुआ मतदान
बंगाल में चल रहे हालात को लेकर बताया कि बंगाल में हमेशा परिवर्तन को लेकर मतदान होता है लेकिन आज ममता वामपंथी के लिए आईना है और उसका दूसरा विकल्प बीजेपी को बताया। वहीं उत्तर प्रदेश में दिमागी बुखार को लेकर बताया कि हम लोग पूरी तरह से तैयार है दीमागी बुखार से लड़ने के लिए।