BJP अध्यक्ष पर मायावती का पलटवार, ‘अमित शाह का बयान शरारतपूर्ण’
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के उस बयान का पलटवार किया है जिसमें उन्होंने कहा था कि बसपा को बाबा साहब आंबेडकर की याद सिर्फ चुनाव के दौरान ही आती है।
बसपा प्रमुख ने ट्वीट कर अमित शाह के बयाद को शरारातपूर्ण करार दिया। उन्होंने कहा, ‘बीजेपी प्रमुख श्री शाह का कहना कि बीएसपी चुनाव के समय में ही डा अम्बेडकर को याद करती है मिथ्या व शरारतपूर्ण बयान है। बीएसपी बाबा साहेब से दिन-रात साल में 365 दिन प्रेरणा लेकर सर्वसमाज के हित में काम करने वाला मूवमेन्ट है व सरकार में रहकर उनके आदर-सम्मान में ऐतिहासिक काम करती है।’
बीजेपी प्रमुख श्री शाह का कहना कि बीएसपी चुनाव के समय में ही डा अम्बेडकर को याद करती है मिथ्या व शरारतपूर्ण बयान है। बीएसपी बाबा साहेब से दिन-रात साल में 365 दिन प्रेरणा लेकर सर्वसमाज के हित में काम करने वाला मूवमेन्ट है व सरकार में रहकर उनके आदर-सम्मान में ऐतिहासिक काम करती है।
— Mayawati (@Mayawati) April 14, 2019
क्या कहा था अमित शाह ने—
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा था कि बसपा जैसे ही सत्ता में आती है आंबेडकर को भूल जाती है और अपनी प्रतिमाएं लगवाने लगती है।
मीडिया रिपोट्स के मुताबिक अमित शाह ने ये बातें उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए कही थी।
शाह ने कहा, ‘भाजपा ने बीते पांच साल के शासन के दौरान डॉ. आंबेडकर का स्मारक तैयार करवाया है। साथ ही दलित वर्ग को आगे बढ़ाने की दिशा में अनेक काम किए है।’
यह भी पढ़ें: महागठबंधन रैली: चुनाव में चौकीदार की नाटकबाजी काम नहीं आएगी- मायावती
यह भी पढ़ें: अली’ और ‘बजरंग बली’ वाले बयान पर मायावती ने BJP को दिया करारा जवाब
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)