देशवासियों को दिवाली की ढेरों शुभकामनाएं : मायावती

0

बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की अध्यक्ष मायावती ने खुशियों के त्योहार दिवाली के अवसर पर समस्त देशवासियों को बधाई व शुभकामनाएं दी। साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकारों को लोगों को न्याय दिलाने के लिए गंभीर होने की जरूरत है।

दिवाली के शुभ अवसर पर देशवासियों को बधाई

दिवाली पर्व पर जारी अपने बयान में मायावती ने कहा, “यह पर्व लोगों के जीवन में खुशी व खुशहाली लाए, ऐसी कुदरत से कामना है और इस पवित्र उद्देश्य की प्राप्ति के लिए अनवरत संघर्ष जारी रखने का संकल्प भी है। लोगों में खुशी व खुशहाली के लिए जरूरी है कि समाज में व्याप्त हर प्रकार की जुल्म-ज्यादती, जातिवाद व शोषण का अंत हो तथा लोगों को न्याय मिले, जिसके प्रति केंद्र व राज्य दोनों ही सरकारों को ईमानदारीपूर्वक काफी गंभीर होने की जरूरत है।”

Also Read : पटाखे से अच्छा है गुब्बारे फुलाकर फोड़ना : तेजप्रताप यादव

त्योहारों की खुशी में जरुरतमंदों का रखें ख्याल

मायावती ने कहा, “त्योहारों की खुशियों में लोगों को अपने गरीब व जरूरतमंद पड़ोसियों आदि को भूलना नहीं चाहिए, बल्कि उनका भी जरूर ख्याल रखना चाहिए। खुशियां बांटने से ही बढ़ती हैं। इसलिए इस बात का खास ख्याल रखें कि कम-से-कम इस त्योहार में कोई गरीब भूखा नहीं सोने पाए।”

Also Read : Diwali special : जानिये क्यों होती हैं उल्लू की पूजा, कहा दी जाती हैं बलि

शांति व्यवस्था भंग न होने पाए

उन्होंने कहा, “अपनी खुशियों में उन्हें जरूर शामिल कीजिए। आपकी खुशियां डबल हो जाएंगी। इसके साथ ही सरकार को अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति से यह सुनिश्चित करना होगा कि त्योहार पूरे तौर पर शांति व व्यवस्था के साथ गुजरे तथा कोई भी असामाजिक व आपराधिक तत्व अपने नापाक इरादे में कामयाब नहीं हाने पाए।” दिवाली मनाने के साथ ही इस त्योहार पर देश में शांति बनाए रखने में सहयोग का संकल्प करें।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More