मेरठ में मायावती का भाजपा व कांग्रेस पर हमला
BSP के कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं
मेरठ: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के बीच आज मेरठ में एक जनसभा को संबोधित करते हुआ बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मयावती ने कांग्रेस और बीजेपी पर हमला बोला. उन्हों ने कहा कि दोनों एक ही तरह की पार्टियां हैं. मायावती ने दोनों पार्टियों के घोषणा पत्र को लेकर कहा कि हर बार इनका घोषणा पत्र धोखा होता है. यही कारण है कि BSP कभी अपना घोषणा पत्र लेकर नहीं आती है. पार्टी जो कहती है वह करती है. BSP के कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है.
EVM पर साधा निशाना…
मायावती ने कहा कि अगर इस बार EVM में गड़बड़ी नहीं हुई तो प्रदेश में नतीजे कुछ और होंगे. उन्होंने कहा कि अगर केंद्र में हमारी सरकार आई तो हम पश्चिमी उत्तर प्रदेश को अलग राज्य बना देंगें. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि मेरठ काफी समय से हाई कोर्ट बेंच की मांग कर रहा है, लेकिन किसी भी दल ने ध्यान नहीं दिया यदि हमारी सरकार आती है तो हम इसे जरूर पूरा करेंगें.
किसी बहकावे न आए पार्टी कार्यकर्ता…
बसपा प्रमुख ने अपने कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वो किसी के बहकावे न आए. साथ ही उन्होंने पार्टी के उम्मीदवार देवव्रत त्यागी के पक्ष में मतदान की अपील की. मायावती ने आज हापुड़ रोड स्थित गांव अलीपुर में मेरठ-हापुड़ लोकसभा सीट से पार्टी प्रत्याशी देवव्रत त्यागी के समर्थन में जनसभा की.
पीएम के संसदीय क्षेत्र में मुआवजा मांगने वाले किसान जेल भेजे जा रहे-अजय राय
आखिरी बार कब उठा था मामला?
बता दें कि साल 2011 में उत्तर प्रदेश के पुनर्गठन के मुद्दे पर मायावती सरकार ने विधानसभा में एक प्रस्ताव पारित किया था. प्रस्ताव में प्रशासन की आसानी का हवाला देते हुए राज्य को पश्चिमी यूपी, मध्य यूपी, पूर्वी यूपी और बुंदेलखंड में विभाजित करने की बात कही गयी थी. बसपा सरकार ने पश्चिम यूपी में तीन नए जिले – पंचशील नगर, प्रबुद्ध नगर और भीम नगर – बनाने के लिए शुरुआती कदम उठाए.