मायावती ने NDA पर बोला हमला, कहा- बजट में हुआ राज्यों के साथ भेदभाव…
कई मुख्यमंत्रियों ने किया बहिष्कार, ममता होंगी शामिल
Budget 2024: मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला आम बजट मंगलवार को वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया था. निर्मला सीतारमण का लगातार यह सातवां बजट रहा. वहीं इस बजट के बाद आज नीति आयोग की बैठक होनी है. दूसरी ओर इस बैठक के पहले इंडिया ब्लॉक के कई मुख्यमंत्रियों ने एलान किया है की वे इसमें शामिल नहीं होंगे. इसी बीच बहुजन समाजवादी पार्टी की मुखिया ने भाजपा पर हमला बोला और कहा कि बजट में कई राज्यों के साथ भेदभाव किया गया है.
मायावती ने “X” पर किया पोस्ट…
मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X में पोस्ट किया और कहा कि, NDA सरकार द्वारा संसद में पेश बजट में भी देश व आमजनहित से अधिक राजनीतिक स्वार्थ के तहत विभिन्न राज्यों के बीच भेदभाव, पक्षपात व असंतुलन बढ़ाने के विरुद्ध आक्रोश व विरोध स्वाभाविक है. हालांकि केन्द्र द्वारा ऐसा सौतेला व्यवहार आज कोई नई बात नहीं. BSP ने भी उत्तर प्रदेश में इसे झेला है.
देशहित को सर्वोपरि रखना जरूरी…
पीएम मोदी समेत केंद्र सरकार पर आक्रामक होते हुए मायावती ने कहा कि केंद्रीय बजट से दुखी/ पीड़ित गैर भाजपा शासित राज्यों ने इसको लेकर नीति आयोग की बैठक में भाग नहीं लेने का निर्णय लिया है, जबकि यूपी जैसी विशाल आबादी वाले गरीब व पिछड़े राज्य पर बजट में समुचित ध्यान नहीं देना भी कितना उचित ? केन्द्र द्वारा देश व जनहित को सर्वोपरि रखना बहुत जरूरी.
विपक्ष के कई सीएम ने किया है बैठक का बहिष्कार…
बता दें कि केंद्रीय बजट में राज्यों को बजट न मिलने के चलते कई विपक्षी दलों के मुख्यमंत्रियों ने आज होने वाली नीति आयोग की बैठक का बहिष्कार किया है. यह काउंसिलिंग की 9 वीं बैठक है, जिसकी अध्यक्षता पीएम मोदी करेंगे. इस बैठक में आम जनता के लिए रोजमर्रा की चीजों पर चर्चा होगी. NDA सरकार के तीसरे कार्यकाल की यह पहली नीति आयोग की बैठक है. इसमें कई विपक्षी दलों के मुख्यमंत्रियों ने बैठक का बहिष्कार किया है.
चंदौली में अनियंत्रित होकर तेज रफ्तार बोलेरो पलटी, तीन की मौत…
ममता बनर्जी बैठक में होगी शामिल…
बता दें कि जहां बैठक में इंडिया ब्लॉक के कई दलों के मुख्यमंत्री बैठक का बहिष्कार कर रहे हैं वहीं इंडिया गठबंधन की मुख्य कड़ी माने जाने वाली पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री बैठक में शामिल होंगी.