मायावती का ऐलान, आंबेडकर विवाद पर BSP पूरे देश में करेगी प्रदर्शन…
नई दिल्ली: संसद में गृहमंत्री अमित शाह के आंबेडकर पर दिए गए बयान के बाद बवाल मचा हुआ है. कांग्रेस समते देशभर के तमाम विपक्षी दाल भाजपा पर हमलावर हैं. इसी बीच अब उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा की प्रमुख मायावती ने देशभर में आंदोलन करने का फैसला किया है.
शाह ने किया आंबेडकर का अनादर …
मायावती ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि,देश के दलित, वंचित एवं अन्य उपेक्षितों के मान- सम्मान और हकूक डॉ.बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर भगवन की तरह पूजनीय है. शाह द्वारा किया गया उनका अनादर लोगों के दिलों में आहत पहुंचाता है. ऐसे महापुरुष को लेकर संसद में इनके द्वारा कहे गए शब्दों से पूरे देश में सर्वसमाज के लोग काफी उद्वेलित, आक्रोशित व आन्दोलित हैं.’
क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा के खिलाफ अरेस्ट वारंट, जाने क्या है मामला ?
माया ने कांग्रेस पर साधा निशाना…
बाबा साहेब को दलितों का मसीहा बताते हुए मायावती ने कहा, ‘दलित/बहुजनों को अपने पैरों पर खड़े होकर आत्म-सम्मान के साथ जीने के लिए आजीवन कड़ा संघर्ष व आरक्षण सहित उनको अनेकों कानूनी हक दिलाने वाले उनके सच्चे मसीहा बाबा साहब के नहीं रहने पर उनके अनुयाइयों का हित व कल्याण ही उनका सबसे बड़ा सम्मान है, जिसके लिए बीएसपी समर्पित है. कांग्रेस, भाजपा आदि पार्टियां अगर बाबा साहेब का दिल से आदर-सम्मान नहीं कर सकती हैं तो उनका अनादर भी न करें.
साल का सबसे छोटा दिन आज, जानें क्या है विंटर सोल्सटिस?
24 दिसंबर को देशव्यापी आंदोलन…
मायावती ने बाबा साहेब के समर्थन में पूरे देश में 24 दिसंबर को देशव्यापी आंदोलन का एलान किया है. साथ ही मायावती ने कहा कि शाह को बाबा साहेब पर की गई टिपण्णी पर माफी मांगनी चाहिए. अगर शाह आंबेडकर पर दिए गए बयान पर माफी नहीं मांगते हैं तो बसपा 24 दिसंबर को देशव्यापी आंदोलन करेगी. प्रदर्शन सभी मुख्यालय में शांतिपूर्ण तरीके से किया जाएगा.