मायावती ने सभी 403 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने का किया ऐलान, कहा- सरकार बनने पर सभी वर्गों का रखा जाएगा ध्यान
आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में गठबंधन के सवाल को लेकर मायावती ने बड़ा ऐलान किया है। बसपा सुप्रीमो मायावती ने साफ कर दिया कि उनकी पार्टी सभी 403 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी उतारेगी।
आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में गठबंधन के सवाल को लेकर मायावती ने बड़ा ऐलान किया है। बसपा सुप्रीमो मायावती ने साफ कर दिया कि उनकी पार्टी सभी 403 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी उतारेगी। वह किसी भी दल के साथ गठबंधन नहीं करेंगी। यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कहा कि यदि उन्हें सत्ता मिलती है तो वे सभी वर्गों का ध्यान रखेंगी। मायावती ने यूपी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश में आरक्षण को प्रभावहीन करने का प्रयास किया जा रहा है।
मुसलमानों के साथ सरकार कर रही सौतेला व्यवहार:
लखनऊ में एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए बसपा सुप्रीमों मायावती ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार जातिवार जनगणना की मांग की अनदेखी कर रही है। वहीं योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वह मुसलमानों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही और उनमें डर पैदा कर रही है।
सुरक्षित सीटों को जीतने पर जोर:
बसपा सुप्रीमों मायावती ने कहा की प्रदेश की जनता आज उनकी सरकार को याद कर रही है। बहुजन समाज पार्टी 2022 में एक बार पुनः बहुमत के साथ सरकार बनाएगी। साथ ही उन्होंने साफ कर दिया कि बसपा किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं करेगी, उनकी पार्टी प्रदेश की सभी 403 विधानसभा सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश की सभी सुरक्षित विधानसभा सीटों को जीतने का प्रयास बसपा करेगी।
सभी वर्गों को मिलेगी सुरक्षा:
बसपा सुप्रीमो मायावती कहा कि ओबीसी (अन्य पिछड़ा वर्ग), मुस्लिम और जाट समाज के मुख्य और मंडल सेक्टर स्तर के वरिष्ठ पदाधिकारियों की बैठक पहले हो चुकी है। मायावती ने वादा किया कि अगर बीएसपी सत्ता में आती है तो उनकी सरकार मुसलमानों के अलावा, जाट और ओबीसी समुदायों की प्रगति, कल्याण और सुरक्षा भी सुनिश्चित करेगी।
यह भी पढ़ें: सांसदों के निलंबन को लेकर सदन में हंगामा, राहुल बोले- किस बात की माफी
यह भी पढ़ें: Chunar Assembly: इस पटेल बाहुल्य सीट पर भाजपा का रहा है दबदबा, कभी नहीं जीत पाई BSP
(अन्य खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें। आप हमेंट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)