मॉरीशस के पीएम का काशी में ‘एक्यूईल’
काशी विश्वनाथ में दर्शन पूजन के बाद गंगा आरती में होंगे शामिल
वाराणसी। जी 20 सम्मेलन में शामिल होने के बाद मॉरीशस के पीएम प्रविंद्र कुमार कल दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंच रहे हैं। कल दिल्ली से सुबह 10 बजे वाराणसी के बाबतपुर एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे जहां वाराणसी के भाजपा नेता मॉरीशस के पीएम का स्वागत करेंगे। स्वागत के बाद मॉरीशस के पीएम नदेसर स्थित होटल ताज पहुंचेंगे। होटल ताज में कुछ देर विश्राम के बाद शाम में काशी विश्वनाथ मंदिर के लिए रवाना होंगे काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन के बाद दशाश्वमेघ घाट पर होने वाली गंगा आरती में शामिल होंगे। मॉरीशस के पीएम के आगमन को लेकर पुलिस प्रशासन एलर्ट मोड पर है। वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट के अधिकारी आज से ही घाटों पर विशेष चौकसी बरत रहे हैं। अपर पुलिस आयुक्त एस चिनप्पा दशाश्वमेघ घाट पर पहुंचकर सुरक्षा व्यावस्था का जायजा ले रहे हैं।
काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन करने के बाद मॉरीशस के पीएम प्रविंद्र कुमार दशाश्वमेघ घाट के लिए रवाना होंगे। रास्ते भर मॉरीशस के पीएम का स्वागत किया जाएगा। गोदौलिया चौराहे से लेकर दशाश्वमेघ घाट तक फूल भी बरसाए जाएंगे मॉरीशस के पीएम पर। दशाश्वमेघ घाट पर मॉरीशस के पीएम शाम में होने वाली दैनिक आरती में शामिल होंगे और मां गंगा की आरती भी उतारेंगे। इस अवसर को खास बनाने के लिए गंगा सेवा निधि की तरफ से विशेष तैयारियां की गई है। 11 अर्चक कल मां गंगा की आरती उतारेंगे।
गंगा आरती में कई देशों के राजनेता, सेलिब्रिटी हो चुके हैं शामिल
जापान के पूर्व पीएम, जर्मनी समेत कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष दशाश्वमेघ घाट पर होने वाली गंगा आरती में हो चुके हैं शामिल। पीएम मोदी के साथ जापान के पूर्व पीएम शिंजो आबे भी गंगा आरती में हो चुके हैं शामिल। भारत के कई मशहूर शेलिब्रिटी अमिताभ बच्चन, कंगना रनावत, नीता अंबानी, साऊथ की फिल्मों के कई चर्चित चेहरे अभी तक गंगा आरती में शामिल हो चुके हैं। दशाश्वमेघ घाट पर होने वाली गंगा आरती को देखने के लिए देश और विदेश के कोने-कोने से पर्यटक काशी आते हैं।
Also Read: सपा की सीट थी सपा ही जीती: मंत्री जयवीर सिंह