मौलाना तौकीर रजा का बड़ा बयान, बोले- वक्फ में दखलअंदाजी बर्दाश्त नहीं, किसी भी हद तक जा सकते हैं
इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (आईएमसी) के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा ने भाजपा पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, “वक्फ जमीन पर किसने कब्जा किया है, सरकार को ये बताना चाहिए.”
मौलाना तौकीर रजा ने कहा, “हिंदुस्तान के सबसे अमीर आदमी ने वक्फ की संपत्ति पर कब्जा किया है. वक्फ की संपत्ति पर कई सरकारी बिल्डिंग बनी हुई हैं. अगर सरकार को हमसे हमदर्दी है तो सबसे पहले उन्हें इन संपत्तियों को रिलीज करना चाहिए. ये जो बिल लाने की कोशिश की जा रही है, उसे हम जमीन के हिसाब से नहीं बल्कि शरीयत के हिसाब से देख रहे हैं. वक्फ में दखलअंदाजी को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी. इसके लिए हम किसी हद तक जा सकते हैं.”
सरकार कर सकती है गिरफ्तार
उन्होंने जानकारी दी कि “हमारी अगली मीटिंग दिल्ली में होगी, लेकिन सरकार चाहे तो उन्हें गिरफ्तार कर सकती है. सरकार को ये समझ लेना चाहिए कि हम अपने लोगों को कंट्रोल में रखते हैं. इसके बावजूद हम लोग हर तरह के जुल्म को बर्दाश्त कर रहे हैं.”
ALSO READ: राहुल द्रविड़ फिर बने हेड कोच, इस टीम की मिली जिम्मेदारी…
उन्होंने आगे कहा, “ये लोग हिंदुत्व को नुकसान पहुंचा रहे हैं. सरकार को सीधे धमकी दे रहे हैं. वक्फ के कंट्रोल को अपने हाथों में लेने से साफ जाहिर है कि वह मुस्लिमों की माली हालत को खराब करना चाहते हैं. हम किसी भी कीमत पर ऐसा नहीं होने देंगे.”