ये दो क्लब टीमें खेलेगी दोस्ताना मैच
साल नवबंर में हुए विमान हादसे में अपने कई खिलाड़ियों को खोने वाली ब्राजीलियाई फुटबाल क्लब शपेकोइंस अगस्त में स्पेनिश क्लब बार्सिलोना के साथ दोस्ताना मैच खेलेगी। यह मैच हादसे में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए आयोजित किया जा रहा है।29 नवंबर, 2016 को हुए इस हादसे में विमान में सवार 77 यात्रियों में से 71 यात्रियों की मौत हो गई थी, जिसमें कापेकोइंस क्लब के 19 खिलाड़ी और चालक दल के सदस्य शामिल थे। हादसे में शपेकोइंस के तीन खिलाड़ी बच गए थे।
AlsoRead: यह निजी कम्पनी खरीद सकती है एयर इंडिया को
बार्सिलोना क्लब ने कहा कि इस मैच से शपेकोइंस को संस्थागत पुनर्निर्माण और प्रतिस्पर्धी स्तर को सुधारने में मदद मिलेगी।इस मैच का आयोजन बार्सिलोना के घरेलू मैदान कैम्प नाउ में किया जाएगा और विजेता टीम को जोआन गैम्पर ट्रॉफी से नवाजा जाएगा।इस साल शपेकोइंस ने अपनी टीम के पुनर्निर्माण के लिए 25 नए खिलाड़ियों के साथ करार किया है और नौ खिलाड़ी युवा टीम से भी लिए गए हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)