उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले के सिगरा थाना क्षेत्र के मलदहिया स्थित माला मंडी के पास सोमवार की सुबह किताब की दुकान और गोदाम में भीषण आग से अफरातफरी मच गई. देखते ही देखते आग ने इतना विकराल रूप धारण कर लिया कि आसपास के लोग सहम गये. उन्होंने घरों से बाहर भागकर अपनी जान बचाई. आग की लपटों को देख कोई पास जाने का साहस नहीं जुटा पा रहा था. अफरा-तफरी के बीच आग ने आसपास के घरों को भी चपेट में ले लिया. सड़क पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
Also Read: 24 को वाराणसी आ सकते हैं गृहमंत्री अमित शाह, करेंगे केंद्रीय कार्यालय का उद्घाटन
अल सुबह लोगों ने किताब की दुकान से धुआं निकलता देखा तो उन्हें संदेह हो गया. दुकान विनोद यादव की है. दुकान से उठता धुआं देख लोग सशंकित हो गए. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और दुकान से आग की लपटें उठने लगीं. लोगों ने दुकान मालिक और फायर ब्रिगेड को फोन किया तबतक आग अगल-बगल की दुकानों तक भी पहुंच गई थी. आसपास के लोगों ने अपने निजी संसाधनों से आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन वह उंट के मुंह में जीरा साबित हो रहा था. करीब सात बजे फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची. इसके बाद करीब एक घंटा के प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका. आग से अधिकतर किताबें जलकर राख हो गईं. कुछ अधजली बचीं और बाकी पानी से ही नष्ट हो गये. आग से लाखों की क्षति बतायी गई है. अनुमान लगाया गया कि करीब दस लाख की पुस्तकें और अन्य सामान जलकर नष्ट हो गये हैं. क्षति का आंकलन अभी किया जा रहा है. हालांकि आग लगने का कारण स्पष्ट नही है. फिलहाल इसका कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है. दुकान मालिक के अनुसार यहीं दुकान का गोदाम भी है. यहां ट्रक से किताबें आती हैं. इसलिए और अधिक क्षति की आशंका जताई जा रही है.
पड़ोसी के घर में पहुंची आग, हुई क्षति
आग की लपटों की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि बगल की बिल्डिंग में रहने वालों ने किसी तरह बाहर निकलकर जान बचाई. आग और फैलने की आशंका से वह और भयभीत थे. घटनास्थल के पास के मकान में रहनेवाले बबलू श्रीवास्तव ने बताया कि आग की लपट इतनी तेज थी कि हमारे मकान को भी अपनी चपेट में ले लिया. हमघर से निकलकर सड़क पर भागे. हमारे घर में भी काफी नुकसान हुआ है. रानी श्रीवास्तव ने बताया कि जब आग लगी तो सभी घर में काम कर रहे थे. जब हमारे घर के पर्दे जलने लगे तो मैने परिवार के अन्य सदस्यों को जगाया तो सभी निकलकर बाहर भागे. फायर ब्रिगेड से समय रहते आग पर काबू पा लिया नही तो आसपास के कई मकान इसकी चपेट में आ जाते. आग बुझने के बाद कर्मचारी बची किताबों को समेट रहे थे. मुख्य अग्निशमन अधिकारी आनंद सिंह राजपूत ने बताया कि हमें सुबह 7 बजे सूचना मिली. आग भयावहता को जानकर मौके पर दो टीमों को भेजा गया. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है. जितने कॉपी- किताब थे उन्हें बाहर निकाला गया है. दुकान के साथ अंडरग्राउंड में भी काफी किताब भरा था. इसके कारण काफी धुआं भर गया था.