टेंट गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का माल राख
वाराणसी: बनारस में दीपावली की आधी रात हुई घटना, मची अफरातफरी,बड़े टेंट व्यवसायी के गोदाम में दीपावली की आधी रात अज्ञात कारणों से लगी भीषण आग से लाखों का माल राख हो गया. घटना चौक थाना के पियरी क्षेत्र में हुई. इस दौरान वहां घंटों अफरातफरी की स्थिति बनी रही. फायर ब्रगेड कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तबतक गोदाम में रखा सामान राख हो चुका था.नगर के प्रसिद्ध टेंट व्यवसायी लल्लूजी डेरा वाले के पियरी स्थित गोदाम के मालिक सुबोध अग्रवाल हैं. दीपावली की रात वहां पूजा-पाठ के बाद सुबोध घर चले गए और एक कर्मचारी टेंट हाउस में सो गया. चर्चा रही कि देर रात पटाखे की चिंगारी से गोदाम में आग लग गई. लोगों ने शोर मचाया तो गोदाम में सो रहा कर्मचारी बाहर निकला. उसने घटना की जानकारी अपने मालिक को दी. इस बीच गोदाम में रखे सामान में आगे से तेजी से फैली तो वहां लपटे निकलने लगी. गोदाम में रखा लकड़ी का रखा सारा सामान सहित चारपाई, मेज, पेंट ,कपड़ा ,गद्दा, चादर सब राख में तब्दील हो गया. आग की लपटें निकलती देख मोहल्लेवालों में भी अफरातफरी मच गई.
Also Read : दीपावली की रात टेंट हाउस समेत पांच स्थानों पर लगी आग, मची अफरातफरी
8 फायर ब्रिगेड टीमें मौके पर पहुंची
सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची. इनके कर्मी आग बुझाने में घंटों जुटे रहे. आग इतनी विकराल थी कि अंदर घुसे फायर फाइटर्स का दम घुटने लगा और उन्हें आक्सीजन सिलेंडर लगाकर जाना पड़ा. देर रात में करीब 3:00 से लगी आग पर सुबह 6:00 बजे के बाद ही काबू में पाया जा सका.
आसपास के मकानों को खाली कराया
एसीपीपी दशाश्वमेध थाना प्रभारी चौक घटनास्थल पर पहुंचे. भारी फोर्स के साथ पहुंचे एसपी ने सबसे सबसे पहले बिजली कटवाने के साथ ही आसपास के इलाके के मकानों को खाली कराया. लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने के बाद दमकलकर्मियों ने आग बुझाना शुरू किया. आग लगने का कारण पटाखा हो सकता है. पुलिस द्वारा इसकी जांच की जा रही है.